image: Dehradun Rojgar Mela 2024 Details

Dehradun News: 5 अक्टूबर से रोजगार मेला, 40 से अधिक कंपनियां भरेंगी 1000 से ज्यादा पद.. ये दस्तावेज जरूरी

उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक ख़ुशख़बरी है, अगर आप लंबे समय से अच्छी नौकरी की तलाश में हैं, तो उत्तराखंड के रोजगार मेले में शामिल होकर नौकरी हासिल कर सकते हैं।
Sep 20 2024 6:30PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

5 अक्टूबर को रोजगार मेला आयोजित होगा, जिसमें स्वास्थ्य समेत 40 से अधिक कंपनियां लगभग 1000 पदों पर भर्ती करेंगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।

Dehradun Rojgar Mela 2024

अगर आप प्राइवेट सेक्टर में अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो तैयार हो जाएं! देहरादून में जल्द ही एक रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है, जिसमें हेल्थ, फार्मा, मैन्युफैक्चरिंग, सेल्स और मार्केटिंग जैसे विभिन्न सेक्टरों की 40 से अधिक कंपनियां शामिल होंगी। इस मेले में 1,000 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसलिए उम्मीदवार अपनी योग्यतानुसार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

शर्तें और आवश्यक दस्तावेज

देहरादून क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने जानकारी दी कि इस रोजगार मेले में केवल वे अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे, जो पहले से सेवायोजन विभाग में पंजीकृत हैं। अभ्यर्थियों को अपने साथ बायोडाटा, मूल प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी, सेवायोजन का रजिस्ट्रेशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी प्रूफ लाना अनिवार्य होगा। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने कहा, सेवायोजन विभाग नियमित रूप से दून में युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है, ताकि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।

सभी शैक्षणिक स्तरों के लिए रोजगार के अवसर

इंटरव्यू लेने वाली अधिकांश कंपनियां चयनित अभ्यर्थियों को देहरादून में ही नियुक्ति देंगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑफलाइन है, जिसके लिए अभ्यर्थियों को सेवायोजन कार्यालय में आकर पंजीकरण कराना होगा। बाहरी जिलों के अभ्यर्थी मेले के दिन भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस रोजगार मेले में 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार अपनी योग्यतानुसार नौकरी के लिए भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को 10,000 से 75,000 रुपये मासिक वेतन की नौकरी पाने का उत्कृष्ट अवसर मिलेगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home