image: Illegal Occupation in 14 Govt Colonies in Dehradun

देहरादून: 14 सरकारी कॉलोनियों से अवैध कब्जे हटाने में सरकार के छूटे पसीने, SSP को भेजा गया पत्र

राजधानी की सरकारी कॉलोनियों से अवैध कब्जे हटाने में सरकार के पसीने छूट रहे हैं। जिसका निपटारा करने के लिए अब SSP को पत्र भेजा गया है, ताकि शीघ्र कार्रवाई की जा सके।
Sep 22 2024 5:46PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

विभाग की आवासीय कॉलोनियों में सेवा समाप्ति के बाद भी कई कर्मचारी अवैध रूप से रह रहे हैं। इनके खिलाफ सार्वजनिक भू-गृहादि अप्राधिकृत अध्यासियों की बेदखली अधिनियम 1972 की धारा-5 की उपधारा-क के तहत बेदखली के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन वे आवास खाली कराने के लिए तैयार नहीं हैं।

Illegal Occupation in 14 Govt. Colonies in Dehradun

देहरादून की 14 सरकारी कॉलोनियों में कर्मचारियों के अवैध कब्जे हटाने में सरकार को ही बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। राज्य संपत्ति विभाग ने इस मामले में एसएसपी को पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस बीच सचिवालय सहित विभिन्न विभागों के कार्यरत कर्मचारियों का सरकारी आवास पाने का इंतजार बढ़ता जा रहा है। दो महीने पहले तत्कालीन राज्य संपत्ति विभाग के विहित प्राधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ने एसएसपी को पत्र भेजकर बताया था कि विभाग की आवासीय कॉलोनियों में सेवा समाप्ति के बाद भी कई कर्मचारी अवैध रूप से रह रहे हैं।

बेदखली अधिनियम 1972 के तहत अवैध कब्जा हटाने के आदेश

इन सभी के खिलाफ सार्वजनिक भू-गृहादि अप्राधिकृत अध्यासियों की बेदखली अधिनियम 1972 के तहत बेदखली के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन वे आवास खाली करने को तैयार नहीं हैं। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस बल की मदद से ही उन्हें बाहर निकाला जा सकता है, लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। विधानसभा के बर्खास्त कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में सरकारी आवासों पर कब्जा कर रखा है। इनसे बाजार दर पर किराया वसूलने के साथ-साथ बलपूर्वक बाहर निकालने की प्रक्रिया चल रही है। विभिन्न विभागों के कार्यरत कर्मचारियों का इंतजार बढ़ता जा रहा है; सचिवालय के लगभग 70 कर्मचारी और अन्य विभागों के सैकड़ों कर्मचारी सरकारी आवास के लिए कतार में हैं।

अवैध कब्जे वाली सरकारी काॅलोनियों की सूची

1. हरिवास कॉलोनी, रेसकोर्स
2. लोहियापुरम त्यागी रोड एमडीडीए कॉलोनी
3. रिस्पनापुरम आवासीय कॉलोनी
4. टिहरी हाउस, राजपुर रोड
5. नवीन कॉलोनी केदारपुरम
6. बन्नू कॉलोनी, रेसकोर्स
7. विधानसभा आवासीय कॉलोनी
8. यमुना कॉलोनी, आवासीय कॉलोनी
9. पर्यटन कॉलोनी, निकट श्री महंत इंदिरेश अस्पताल
10. मिलन विहार, जीएमएस रोड
11. नेहरूपुरम कांवली रोड
12. पुरानी कॉलोनी, केदारपुरम
13. रेसकोर्स आवासीय कॉलोनी
14. रिस्पनापुल आवासीय कॉलोनी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home