उत्तराखंड: बोलेरो सड़क पर पलट कर ढलान पर अटक गई, बाल-बाल बची 10 शिक्षकों की जान
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से शिक्षकों को लेकर जा रहे बोलेरो वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने की खबर है, वाहन में 10 शिक्षक सवार थे..
Sep 23 2024 10:56AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
सोमवार सुबह, चिन्यालीसौड़ में बड़ीमणि जोगत मोटर मार्ग पर 10 अध्यापकों को लेकर जा रहा बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी 10 शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
Bolero accident in Uttarkashi 10 teachers saved narrowly
वाहन चिन्यालीसौड से गढ़वाल गाड़ जा रहा था, रास्ते में नागथली छोटी मणि के पास गढ़वाल गाड़ रोड पर ये दुर्घटना हुई। हादसे में वाहन सड़क पर पलट गया और सड़क से बाहर नदी की तरफ जाकर रुक गया। हादसे में सभी शिक्षकों के घायल होने की सूचना है, लेकिन तस्वीरों में साफ़ है कि दुर्घटना बड़ी भी हो सकती थी।
ढलान पर अटक गया वाहन
1
/
आज, सोमवार सुबह, तहसील चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत आने वाले बड़ी मणि जोगत मोटर मार्ग पर वाहन गिरने की सूचना पर राजस्व टीम, थाना चिन्यालीसौड़ से पुलिस टीम, 108 एम्बुलेंस, एसडीआरएफ घटनास्थल पर पंहुची। बताया गया कि ग्राम छोटी मणी नैल के पास चालक देवेंद्र सिंह चौहान स्कूल टीचरों को लेकर जा रहा था। अचानक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें वाहन पलट गया और सड़क के एक तरफ जा गिरा। यदि वाहन जरा सा भी और आगे खिसकता तो दुर्घटना बड़ी भी हो सकती थी। चमत्कारी रूप से वाहन ढलान पर किनारे आकर अटक गया, वाहन में दुघटना के समय 10-12 शिक्षक सवार थे जिनमें से एक गंभीर शिक्षक की हालत गंभीर बताई जा रही है। अन्य सभी अध्यापकों पर शरीर में अलग अलग जगह चोटें बतायीं जा रही हैं।