Uttarakhand News: BJP नेता की पत्नी का विडियो वायरल, पूर्व विधायक पर लगाए गंभीर आरोप
पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की दूसरी पत्नी उर्मिला राठौर ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...
Sep 23 2024 12:28PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उर्मिला राठौर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूर्व भाजपा विधायक की दूसरी पत्नी उर्मिला राठौर ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है... जिसके बाद सुरेश राठौर ने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Urmila Rathore Serious Allegations Against BJP MLA Suresh Rathore
पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं। उनकी दूसरी पत्नी उर्मिला राठौर ने राठौर पर कई आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की है। इस बीच उर्मिला का एक वीडियो 'एक्स' प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने कहा कि ‘आज मैं ई-रिक्शा में जा रही हूं, मेरे पति ने मेरी गाड़ी छीन ली है। वह कहता है कि उसके पास जहर खाने के पैसे नहीं हैं, लेकिन 10-10 रखैल रखने के पैसे हैं। 2-2 बीवी रखने के पैसे नहीं हैं।’
इस वायरल वीडियो के बाद सुरेश राठौर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि जब कोई व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ हो जाता है, तो उसका इलाज होना चाहिए। राठौर ने बताया कि वह दिल्ली से वापस लौट रहे हैं और हरिद्वार पहुंचकर इस मामले में कानूनी सलाह लेंगे। ये विडियो देखिये...