image: Teen ran away with Rs 7 Lakh and sister wedding Jewellery

Uttarakhand News: बहन की शादी का खर्चा लेकर घर से भागा नाबालिग, बैग देखकर पुलिस के भी उड़े होश

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के कनखल में नाबालिग को घर पर डांट पड़ी तो वो साइकिल उठाकर 7 लाख रुपये, गहनों से भरा बैग लेकर घर से भाग गया।
Sep 23 2024 3:22PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

आजकल बच्चे मामूली बातों पर जल्दी नाराज हो जाते हैं। थोड़ी सी डांट या टोकाटाकी से वे आसानी से बुरा मान लेते हैं, जो उनके मानसिक विकास और रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। हरिद्वार के कनखल में मामूली डांट पर नाराज हुआ नाबालिग किशोर अपनी बहन की शादी के लिए रखे लाखों रुपये और सोने चांदी के जेवरात लेकर घर से भाग गया।

Teen ran away with Rs 7 Lakh and sister wedding Jewellery

पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक किशोर से 7 लाख रुपये और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए। मिली जानकारी के अनुसार 21 सितंबर को लक्सर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक नाबालिग को साइकिल चलाते हुए देखा। पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की जिसमें उसने बताया कि वह घर से नाराज होकर भाग आया है। उसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से 7,15,000 रुपये और सोने-चांदी के आभूषण मिले, जिन्हें देखकर पुलिस हैरान रह गई। किशोर ने बताया कि वह बहन की शादी के लिए रखे गहने और पैसे लेकर निकला था। पूछताछ में पता चला कि किशोर ये सामान लेकर घर से भागा था, जिसकी तलाश उसके परिजन कर रहे थे। पुलिस ने बरामद संपत्ति के साथ किशोर को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

किशोर को परिजनों के सुपुर्द किया गया

इसके बाद पुलिस ने किशोर के परिजनों से संपर्क किया, जो कनखल से सीधे लक्सर कोतवाली पहुंचे। परिजनों ने बताया कि वे भी अपने बच्चे की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने किशोर को समझाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया, साथ ही उसके बैग में रखे कैश और आभूषण भी उन्हें सौंप दिए।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home