image: Dehradun 9th International Film Festival 2024

Uttarakhand News: देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लगेगा फिल्मी सितारों का जमावड़ा, यहां मिलेंगे पास

देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 9वां आयोजन 27 से 29 सितंबर तक सिल्वर सिटी और तुलाज़ इंस्टीट्यूट में होने जा रहा है।
Sep 24 2024 9:38PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

इस वर्ष भी पिछले वर्षों की तरह उत्तराखंड के लोग कई फिल्मी सितारों, निर्देशक और गायक-गायिकाओं से मिल सकेंगे। तीन दिनों में लगभग 80 से अधिक शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री और म्यूजिक एल्बम का प्रदर्शन किया जाएगा।

Dehradun 9th International Film Festival 2024

आयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि 27 सितंबर को ‘सैम बहादुर’ फिल्म के प्रदर्शन के साथ ओपनिंग होगी, जिसमें नेत्रहीन बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के तहत कुछ अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें आयरलैंड, मोरक्को, पर्शियन और फिलिपींस की फिल्में शामिल हैं। इस दिन ‘अजमेर’ फिल्म का भी प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें अभिनेता राजेश शर्मा और पुष्पेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे। 28 सितंबर को ‘मंथन’ और आयरलैंड की फिल्म ‘ए टाउन वॉलेड 1995’ दिखाई जाएगी। 29 सितंबर को इला अरुण की ‘त्रिकाल’ प्रदर्शित होगी, जिसमें दोनों कलाकार भी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही मोरक्को की ‘सेलिब्रेशन’, पर्शियन फिल्म ‘कैटवुमन’ और फिलिपींस की फिल्म भी दिखाई जाएगी। इस आयोजन में कई नए निर्देशक और निर्माता अपनी फिल्में प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त कर रहे हैं और कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को भी आमंत्रित किया गया है।

इन फ़िल्मी सितारों से मिलने का सुनहरा मौका

फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता गजेंद्र चौहान, इला अरुण, केके रैना, राकेश शर्मा, शारीब हाशमी, पंकज बैरी, जाकिर हुसैन, दीपक काजिर केजरीवाल एवं आदिल हुसैन आदि शामिल रहेंगे। राजेश शर्मा ने बताया कि यह उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहां वे अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं और प्रतिष्ठित कलाकारों से मिलने का मौका पा सकते हैं। प्रतियोगिता में दो ग्रुप बनाए गए हैं, 8 से 15 साल और 16 साल से ऊपर। प्रतिभागी अपनी कला जैसे डांस, एक्टिंग, कविता, मिमिक्री और सिंगिंग का प्रदर्शन करेंगे और अंतिम निर्णय जज करेंगे। जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार और सर्टिफिकेट दिया जाएगा, साथ ही वोकल म्यूजिक और देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आगामी प्रोजेक्ट में भाग लेने का भी अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम लिए एंट्री पास यहाँ से मिलेंगे

फिल्म फेस्टिवल में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ‘आंगन बाजार एग्जीबिशन’ का आयोजन भी किया जा रहा है। इस एग्जीबिशन में महिलाओं को स्टॉल उपलब्ध कराए जाएंगे, जहां वे अपने द्वारा बनाए गए सामान की प्रदर्शनी लगा सकेंगी। कार्यक्रम में प्रवेश के लिए पास अमर उजाला पटेल नगर, सिल्वर सिटी राजपुर रोड, डब्लूआईसी राजपुर रोड और रेड एफएम राजेंद्र नगर से प्राप्त किए जा सकते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home