image: Germany Nicole 10 days in the Kedarnath meditation cave

Uttarakhand: शिवभक्ति में लीन जर्मनी की निकोल ने अनजाने में बनाया रिकॉर्ड, केदारनाथ में किया ये खास काम

पिछले दिनों केदारनाथ धाम में यात्री कम आ रहे थे, ऐसे में जर्मनी की निकोल 10 दिन तक ध्यान गुफा में शिव की साधना में लीन रहीं। शिव भक्ति में अनजाने में ही जर्मनी की निकोल ने बना दिया एक रिकॉर्ड।
Sep 26 2024 9:07AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

केदारनाथ धाम की वर्ष 2024 की दुसरे चरण की यात्रा गति पकड़ रही है। लगभग 11 हजार से अधिक लोग अब केदारनाथ धाम पंहुच रहे हैं। केदारनाथ धाम में स्वर्ग की अनुभूति लेने पूरे संसार से शिवभक्त और योगी आते हैं। केदारनाथ में ध्यान गुफा को लेकर भी देश विदेश के शिव भक्तों में उत्साह और उत्सुकता जाग रही है। इस वर्ष 42 साधक केदारनाथ की ध्यान गुफा में साधना कर चुके हैं। इनमें 12 साधक विदेशी हैं।

Germany's Nicole's 10 days in the Kedarnath meditation cave

उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक यात्रा चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव केदारनाथ यात्रा में श्रद्धालु बारिश के बाद धाम पहुंचने लगे हैं। देश-विदेश में रहने वाले बाबा केदार के भक्त, धाम पहुंचकर शांति और साधना में लीन हो रहे हैं। पिछले दिनों केदारनाथ धाम में यात्रियों की आवक कम थी तो, जर्मनी की निकोल को दस दिनों तक ध्यान गुफा में रहने का मौका मिल गया। केदारनाथ धाम के कपाट इस साल 2024 में खुलने के बाद से लेकर अभी तक 42 श्रद्धालुओं ने ही ध्यान गुफा में साधना की है, जिसमें 12 विदेशी शिव भक्त भी शामिल हैं। इससे पहले अमेरिका की सिमोना ने कुछ दिन केदारनाथ ध्यान गुफा में बिताये थे। हालांकि इसके ऑफिशियली विडियो और फोटो रिलीज़ होने बाकी हैं लेकिन GMVN के क्षेत्रीय प्रबंधक GS रावत ने इस बात की पुष्टि की है कि जर्मनी की निकोल 10 दिन तक ध्यान गुफा में शिव की साधना में लीन रहीं और शिव भक्ति में अनजाने में ही उन्होंने केदारनाथ ध्यान गुफा में सबसे अधिक समय बिताने का रिकॉर्ड बना दिया।

दूसरे चरण की केदारनाथ यात्रा पकड़ने लगी रफ्तार

इस वर्ष 10 मई 2024 को केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए थे। धाम में इन दिनों यात्रियों की संख्या हर दिन 11 हजार से ज्यादा है। साल 2024 में अभी तक 11 लाख 92 हजार श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। GMVN के प्रबंधक GS रावत ने बताया कि भक्तों में केदारनाथ ध्यान गुफा को लेकर उत्साह है। दूसरे चरण की यात्रा शुरू होते ही ध्यान गुफा में साधना व योग को लेकर काफी ऑनलाइन बुकिंग मिल रही हैं। वर्ष 2019 में ध्यान गुफा में साधना करने वाले यात्रियों की संख्या 103 थी जबकि इस साल अब तक 42 साधक ध्यान गुफा में साधना कर चुके हैं।

Kedarnath Meditation Cave: PM मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट

Kedarnath Meditation Cave PM Modi Dream Project
1 /

ध्यान गुफाएं पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत केदारनाथ धाम में बनाई गई हैं। साल 2018 में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) ने आठ लाख रुपए की लागत से केदारनाथ मंदिर से सामने मंदाकिनी नदी के दूसरी तरफ पहाड़ी पर गुफा बनाई थीं। इस ध्यान गुफा में बिजली, पानी, शौचालय आदि की उचित व्यवस्था है। धाम में दो अन्य गुफाएं बनी हैं लेकिन अभी संचालित नहीं हैं। 2019 में केदारनाथ धाम पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्यान गुफा में 17 घंटे तक साधना की थी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home