image: Saurabh Sanskar and Yuvraj Selected for Mumbai Indians Trials

उत्तराखंड के 3 खिलाड़ियों को Mumbai Indians से न्यौता, UPL में बेहतरीन प्रदर्शन से चमकी किस्मत

UPL 2024 T20 से चमकी उत्तराखंड के 3 खिलाड़ियों की किस्‍मत, बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उत्तराखंड के तीन खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस ने ट्रायल के लिए आमंत्रित किया है।
Sep 26 2024 5:33PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

UPL T20 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उत्तराखंड के तीन खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस ने ट्रायल के लिए आमंत्रित किया है। तीनों खिलाड़ी 26 और 27 सितंबर को मुंबई में आयोजित ट्रायल में हिस्सा लेंगे। यदि वे ट्रायल में सफल होते हैं, तो उन्हें अगले साल के इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का अवसर मिल सकता है।

Saurabh Sanskar and Yuvraj Selected for Mumbai Indians Trials

मुंबई इंडियंस ने उत्तराखंड के तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए आमंत्रित किया है। इनमें युवराज चौधरी, विकेटकीपर बल्लेबाज सौरभ रावत और बल्लेबाज संस्कार रावत शामिल हैं। इन सभी ने हाल ही में संपन्न उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके सभी का ध्यान आकर्षित किया। अगर इनका चयन ट्रायल में होता है, तो अगले साल के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ये सभी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से सभी का ध्यान आकर्षित किया, लेकिन ऊधमसिंह नगर इंडियंस (यूएसएन इंडियंस) के युवराज चौधरी ने विशेष रूप से प्रभावित किया। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से उम्दा प्रदर्शन किया।

युवराज, संस्कार और सौरभ का शानदार प्रदर्शन

कुल पांच मैचों में युवराज ने 322 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। फाइनल मैच में उन्होंने 49 गेंदों में शानदार 103 रन बनाकर अपनी टीम को विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। युवराज के अलावा देहरादून वारियर्स टीम के बल्लेबाज संस्कार रावत ने भी चार मैचों में 191 रन बनाकर अपनी छाप छोड़ी। उनका खेल टीम के लिए कई बार निर्णायक साबित हुआ खासकर मुश्किल हालात में। वहीं हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास टीम के सौरभ रावत ने चार मैचों में 149 रन बनाकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। सौरभ ने विशेष रूप से ओपनिंग मुकाबले में 97 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया।

मुंबई इंडियंस का ट्रायल 26-27 सितंबर को

इन खिलाड़ियों की मेहनत और प्रदर्शन ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) को यादगार बना दिया। इस साल आईपीएल के अगले संस्करण के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है, जिसमें खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त बड़े स्तर पर होगी। उत्तराखंड के तीन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई इंडियंस ने उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया है। यह ट्रायल प्रक्रिया 26 और 27 सितंबर को मुंबई में आयोजित होगी, जिसमें मुंबई इंडियंस का कोचिंग स्टाफ और विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home