Uttarakhand: महक चौहान का भारतीय रग्बी टीम में चयन, एशिया रग्बी चैंपियनशिप में दिखाएंगी दम
सफलता के लिए सपने बड़े होने चाहिए चाहे शुरुआत छोटे से गाँव से ही क्यों न हो। महक का भारतीय टीम में जगह बनाना इस हौसले की मिसाल है।
Sep 27 2024 10:55AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
जनपद उत्तरकाशी के छोटे से गांव भदासू गुडगाड़ मोरी की महक चौहान ने एशिया रग्बी अंडर-18 चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई है। पहाड़ की इस बेटी ने अपने प्रदर्शन से सभी को गर्व महसूस कराया है।
Mehak Chauhan Selected in Indian Rugby Team
महक चौहान की सफलता यह साबित करती है कि छोटे गाँव से उठकर बड़े सपने साकार किए जा सकते हैं। एशिया रग्बी अंडर-18 चैंपियनशिप 28 और 29 सितंबर 2024 को मलेशिया के जोहल में आयोजित होगी, जिसमें देशभर से 12 बालिकाओं का चयन हुआ है। इन्हीं में से एक उत्तराखंड की महक चौहान ने भी अपनी जगह बनाई है। महक चौहान देहरादून के साईग्रेस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12 की छात्रा हैं, इंहोने अपनी मेहनत और लगन से रग्बी में बड़ा मुकाम हासिल किया है।
विदेश में सफलता के झंडे गाड़ने की है उम्मीद
उनके पिता अरविंद चौहान शिक्षक हैं और महक के इस चयन से परिवार में खुशी की लहर है। उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष और कोच आयुष सैनी ने बताया कि महक पहले भी इंडिया कैंप का हिस्सा रह चुकी थीं, लेकिन तब उन्हें सफलता नहीं मिली थी। इस बार उन्होंने अपने प्रदर्शन से सफलता अर्जित की है। उम्मीद है कि महक विदेश की धरती पर अपने पराक्रम से सफलता के झंडे गाड़ कर आएंगी और उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगी।