image: Now 10 Days A Year No Bag Day in CBSE Schools

Uttarakhand News: CBSE की नई शिक्षा निति, साल में 10 दिन रहेगा "नो बैग डे"

सीबीएसई स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है अब वे साल के 10 दिन बिना बैग के स्कूल जायेंगे।
Sep 27 2024 2:27PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

सीबीएसई ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत साल में 10 दिन नो बैग डे मनाने का निर्णय लिया है। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को बैग के बोझ से मुक्त कर उन्हें विभिन्न शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।

Now 10 Days A Year No Bag Day in CBSE Schools

New Education Policy 2020 के अनुसार सीबीएसई स्कूलों में साल में 10 दिन 'नो बैग डे' मनाने की योजना बनाई गई है। इस संबंध में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को 'बैग के बोझ' से राहत प्रदान करना है, ताकि वे कक्षा के बाहर शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक गतिविधियों में अधिक सक्रिय रूप से भाग ले सकें। इन गैर-शैक्षणिक गतिविधियों में छात्रों को प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।

‘नो बैग डे’ छात्रों को तनावमुक्त और व्यावहारिक शिक्षा से जोड़ेगा

CBSE के देहरादून रीजन में उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 1,450 से अधिक सरकारी और निजी स्कूल शामिल हैं। सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. दिनेश बड़थ्वाल के अनुसार सीबीएसई ने साल में 10 दिन 'नो बैग डे' की पहल की है, जो छात्रों को न केवल बैग से मुक्त करेगा बल्कि उन्हें तनावमुक्त कर अन्य सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़ेगा। छात्र ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों, ओल्ड एज होम का भ्रमण कर नई जानकारियां प्राप्त करेंगे, जिससे उन्हें किताबों के अलावा व्यावहारिक ज्ञान भी मिलेगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home