Uttarakhand News: खतरे के निशान पर टिहरी झील का पानी, भूस्खलन की जद में 16 गांव.. इलाके में दहशत
टिहरी बांध के पानी का स्तर 819 आरएल तक पहुँचने के कारण विकासखंड के तटवर्ती इलाकों में भू-धंसाव और भूस्खलन से डर का माहौल पैदा हो गया है।
Sep 27 2024 7:54PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने चिन्यालीसौड़-जोगठ मोटर मार्ग पर सुरक्षा कार्य कराने की मांग की है, क्योंकि टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की झील के बढ़ते जलस्तर से उत्तरकाशी के 16 प्रभावित गांवों में भू-धंसाव और भूस्खलन का खतरा उत्पन्न हो गया है।
Rising Water Level of Tehri Lake Threat to 16 villages
टिहरी बांध में पानी का स्तर 819 आरएल तक पहुँचने के कारण विकासखंड के तटवर्ती इलाकों में भू-धंसाव और भूस्खलन से डर का माहौल पैदा हो गया है। टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने के कारण व्यापार मंडल और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने चिन्यालीसोड-जोगथ मोटर मार्ग पर सुरक्षा कार्य की मांग की है। झील के जलस्तर के बढ़ने से उत्तरकाशी जनपद के 16 गांवों में तटवर्ती क्षेत्रों में भू-धंसाव और भूस्खलन का खतरा उत्पन्न हो गया है। इसके परिणामस्वरूप प्रभावित क्षेत्र के निवासी सुरक्षित आवागमन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
सुरक्षा उपायों की कमी से ग्रामीणों में चिंता
नगर पालिका चिन्यालीसौड़ के आर्च ब्रिज से जोगथ मोटर मार्ग पर सैकड़ों ग्रामीणों और स्कूल के छात्रों की आवाजाही में THDC द्वारा कोई सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं। व्यापार मंडल के अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद नौटियाल ने बताया कि सुरक्षा उपायों की कमी के कारण कई लोग और मवेशी झील में डूबकर अपनी जान गंवा चुके हैं। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शूरवीर रांगड़ ने अधिशासी अधिकारी से जाली निर्माण की मांग की है अधिकारी ने निरीक्षण कर सुरक्षा कार्य का आश्वासन दिया।