image: UKSSSC to Recruit security personnel of all departments in one go

UKSSSC: सभी विभागों में एक साथ होगी वर्दीधारियों की भर्ती, चयन नियमावली-2024 तैयार

उत्तराखंड सरकार ने वर्दीधारी भर्तियों के लिए एक नया फैसला लिया है, जिसके अंतर्गत जल्द ही अब विभिन्न विभागों में सिपाही और उप निरीक्षकों की वर्दीधारी पदों पर सामूहिक भर्ती की जाएगी।
Sep 28 2024 1:07PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में पुलिस (सिविल और पीएसी), अग्निशमन, कारागार, वन, आबकारी, परिवहन और सचिवालय प्रशासन विभागों में जल्द ही भर्तियां शुरू होंगी। इसके लिए चयन प्रक्रिया की नियमावली का मसौदा तैयार कर लिया गया है।

UKSSSC to Recruit security personnel of all departments in one go

उत्तराखंड में जल्द ही विभिन्न विभागों में वर्दीधारी सिपाही और उप निरीक्षकों की भर्ती एक साथ की जाएगी। इसके लिए सरकार ने चयन प्रक्रिया में एकरूपता लाने के उद्देश्य से चयन प्रक्रिया नियमावली - 2024 तैयार की है। इस नियमावली का ड्राफ्ट संबंधित विभागों को भेज दिया गया है और 30 सितंबर तक सभी विभागों से उनके सुझाव और मंतव्य मांगे गए हैं। पुलिस (सिविल एवं पीएसी), अग्निशमन, कारागार, वन विभाग, आबकारी, परिवहन और सचिवालय प्रशासन जैसे विभागों में सिपाही, उप निरीक्षक, बंदी रक्षक, सचिवालय रक्षक जैसे पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

भर्ती प्रक्रिया में सुधार के लिए नई नियमावली तैयार

सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद उत्तराखंड में वर्दीधारी सिपाही और उपनिरीक्षक पदों पर भर्ती प्रक्रिया में एकरूपता लाने के लिए नई नियमावली तैयार की गई है। अब तक विभिन्न विभाग अपनी आवश्यकताओं के अनुसार अलग-अलग अधियाचन भेजते थे, जिससे अभ्यर्थियों को प्रत्येक विभाग के लिए अलग-अलग फार्म और परीक्षा शुल्क भरना पड़ता था। इस असुविधा को दूर करने के लिए एसीएस की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई जिसने चयन प्रक्रिया की नियमावली का ड्राफ्ट तैयार किया है।

विभागों से सुझाव प्राप्त होने पर होगा अंतिम निर्णय

अब यह ड्राफ्ट विभागों को भेजा गया है और उनसे 30 सितंबर तक जवाब और सुझाव मांगे गए हैं। यदि कोई विभाग निर्धारित समय तक उत्तर नहीं देता है, तो यह माना जाएगा कि उन्हें ड्राफ्ट से कोई आपत्ति नहीं है। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा कि विभागों के उत्तर प्राप्त होने के बाद इस नियमावली पर आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी, जिससे वर्दीधारी सिपाही और उपनिरीक्षक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया सरल और समान हो सकेगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home