image: 143 Teachers Identified as Unwell Compulsory Retirement Process Initiated

Uttarakhand News: 143 शिक्षक पाए गए अस्वस्थ, अनिवार्य सेवानिवृत्ति देगा विभाग.. प्रक्रिया शुरू

शिक्षा विभाग द्वारा बीमार शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसमें अभी तक 143 शिक्षक अस्वस्थ मिले।
Oct 1 2024 10:59AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान के अनुसार शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। गढ़वाल मंडल के शिक्षकों की स्क्रीनिंग तीन अक्तूबर को आयोजित की जाएगी।

143 Teachers Identified as Unwell, Compulsory Retirement Process Initiated

प्रदेश के शिक्षा विभाग में तबादले और संबद्धता के दौरान कई शिक्षक बीमार पड़ जाते हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस संबंध में पहले भी बीमार शिक्षकों को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 100 शिक्षक अस्वस्थ पाए गए और अब गढ़वाल मंडल के शिक्षकों की स्क्रीनिंग 3 अक्तूबर को की जाएगी जिसके बाद उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी। शिक्षा महानिदेशक के अनुसार प्रदेश में 142 शिक्षक और एक कर्मचारी शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ पाए गए हैं। इसमें प्राथमिक स्कूलों के 84 शिक्षक, सहायक अध्यापक एलटी के 44, प्रवक्ता के 11, एक लिपिक और तीन प्रधानाचार्य शामिल हैं।

जिलेवार अस्वस्थ शिक्षकों और कर्मचारियों की सूची:-

देहरादून: 100, हरिद्वार: 13, चमोली: 08, अल्मोड़ा: 02, पौड़ी: 02, नैनीताल: 04, चंपावत: 02, टिहरी: 03, रुद्रप्रयाग: 03, ऊधमसिंह नगर: 01, उत्तरकाशी: 02, पिथौरागढ़: 0, बागेश्वर: 03


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home