Uttarakhand News: ऑनलाइन सेल्फ स्टडी कर भूपेंद्र बने असिस्टेंट कमांडेंट, UPSC-CAPF में पाई सफलता
भूपेंद्र ने यह साबित कर दिखाया है कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत और सकारात्मक सोच जरूरी है। उन्होंने अपने संघर्ष को सफलता की सीढ़ी में बदल दिया।
Oct 2 2024 12:40PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
भूपेंद्र चिलवाल ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में सफलता हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार में ख़ुशी का माहौल है।
Bhupendra Chilwal Became Assistant Commandant
सफलता के लिए भूपेंद्र ने कठिनाइयों को पार कर अद्भुत लगन दिखाई। UPSC द्वारा आयोजित CAPF परीक्षा उत्तीर्ण कर अब वे सेना में असिस्टेंट कमांडेंट बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों में खुशी की लहर है। भूपेंद्र चिलवाल पुत्र गोपाल सिंह चिलवाल मूल रूप से लूगड़ हैड़ाखान के निवासी हैं और वर्तमान में फतेहपुर हल्द्वानी में रहते हैं। भूपेंद्र की प्रारंभिक शिक्षा हल्द्वानी स्थित हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल से हुई। वे एक मेधावी छात्र थे जिन्होंने उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में प्रदेश में चौथा और बारहवीं की परीक्षा में 15वां स्थान प्राप्त किया। इसके बाद भूपेंद्र ने गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर से बीटेक की डिग्री हासिल की। अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद भूपेंद्र ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की और अपनी निष्ठा व धैर्य के साथ निरंतर प्रयास करते रहे।
घर पर रहकर ऑनलाइन माध्यम से की तैयारी
भूपेंद्र के पिता गोपाल सिंह चिलवाल वर्तमान में आयुर्वेद विभाग हल्द्वानी में कार्यरत हैं, जबकि माता रेखा देवी एक कुशल गृहणी हैं। इस सफलता का श्रेय भूपेंद्र ने अपने माता-पिता, बड़ी बहन और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने अपनी तैयारी घर पर रहकर ऑनलाइन माध्यम से की। भूपेंद्र बताते हैं कि तैयारी के दौरान कई उतार-चढ़ाव आए और कई असफलताएं भी मिलीं। लेकिन उन्होंने उनसे सीखकर अपनी तैयारी में सुधार किया। भूपेंद्र कहते हैं कि यदि अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से मेहनत की जाए तो कभी न कभी सफलता जरूर मिलती है।