image: Satpuli Car Accident Two Dead Including Cooperative Secretary

Uttarakhand: गहरी खाई में गिरी ऑल्टो, कोऑपरेटिव सचिव सहित 2 लोगों की दर्दनाक मौत

आज जनपद पौड़ी के पोखड़ा ब्लाक के अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें दोनों कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
Oct 3 2024 5:27PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

संगलाकोटी-जयखाल मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार के खाई में गिरने से कोऑपरेटिव सचिव सहित एक ही गांव के दो लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है।

Satpuli Car Accident Two Dead Including Cooperative Secretary

पौड़ी जनपद के कोटद्वार से एक दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना मिली है। चौबट्टाखाल तहसील के पोखड़ा ब्लाक अंतर्गत संगलाकोटी-जयखाल मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार खाई में गिरने से कोऑपरेटिव सचिव समेत एक ही गांव के दो लोगों की मौत हो गई। राजस्व उप निरीक्षक पिंगलापाखा, संध्या रावत ने बताया कि कोऑपरेटिव सचिव धीरज सिंह (54) पुत्र बलवंत सिंह, ग्राम मरड़ा लगा अंधखिल से अल्टो कार में अपने गांव लौट रहे थे। उनके साथ गांव के ही मेहरबान सिंह (52) पुत्र रघुवीर सिंह भी थे।

डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से हुई दर्दनाक मौत

गांव से लगभग दो सौ मीटर पहले कार अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची राजस्व पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला। मृतक धीरज सिंह साधन सहकारी समिति देवराड़ी देवी, पोखड़ा ब्लाक में सचिव के पद पर कार्यरत थे। दुर्घटना के बाद से मृतकों के गांव में गहरा मातम छाया हुआ है, हर तरफ शोक का माहौल है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home