Uttarakhand News: बिना लाइफ जैकेट के 9 घंटे में 18 km तैराकी, टिहरी झील में 4 लोगों ने बनाया रिकॉर्ड
टिहरी झील में तैराकी का एक नया रिकॉर्ड बन गया है, प्रतापनगर के त्रिलोक सिंह रावत और उनके दो बेटों ने कोटी कालोनी से छाम तक लगभग 18 किमी तैराकी बिना किसी लाइफ जैकेट की पूरी की।
Oct 4 2024 9:26PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
त्रिलोक सिंह रावत (52) और उनके दो बेटों ऋषभ (23) और पारस (18) ने टिहरी बांध की झील में बिना लाइफ जैकेट के तैरकर एक नई उपलब्धि हासिल की। तीनों ने 18 किलोमीटर की तैराकी की जो उनके पिछले रिकॉर्ड से 3 किलोमीटर अधिक है। इस दौरान THDC के जूनियर ऑफिसर हरीश गिरी ने पहली बार झील में उतरकर 18 किमी तैराकी कर सभी को चौंका दिया।
Without Life Jacket 18 km swimming in Tehri Lake
बीते गुरुवार को भाजपा के मंडल अध्यक्ष त्रिलोक सिंह रावत और उनके दोनों बेटे ऋषभ और पारस ने टीएचडीसी के जूनियर ऑफिसर हरीश गिरी के साथ मिलकर टिहरी झील में कोटीकालोनी से कंडीसौड़ तक तैराकी की। यह खास बात थी कि चारों ने बिना लाइफ जैकेट के यह दूरी तय की। सुबह 8 बजे भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने उन्हें तैराकी के लिए हरी झंडी दिखाई। हरीश ने 8 घंटे में तैराकी पूरी की, जबकि ऋषभ ने 9 घंटे 20 मिनट, पारस ने 9 घंटे 29 मिनट और त्रिलोक ने 9 घंटे 45 मिनट में अपना सफर समाप्त किया। ऋषभ ने कहा कि उन्होंने तैराकी 12 साल की उम्र में सीख ली थी और पारस वर्तमान में पतंजलि यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं।
पिता के मार्गदर्शन से मिली सफलता
बच्चों ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता को दिया। इससे पहले भी त्रिलोक और उनके बेटे टिहरी झील में 12 और 15 किलोमीटर की तैराकी कर चुके हैं। कंडीसौड़ पहुंचने पर उनका स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। बच्चों ने बताया कि इस उपलब्धि के पीछे उनके पिता का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन रहा है। त्रिलोक सिंह ने कहा कि आज वह अपने बेटों के साथ तैराकी का यह रिकॉर्ड बना कर काफी खुश हैं। उन्होंने युवाओं को एक महत्वपूर्ण संदेश देते हुए कहा कि अगर उन्हें आगे बढ़ना है, तो नशे से दूर रहना होगा। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि जिस खेल में रुचि हो, उसमें लगन और मेहनत करने से सफलता अवश्य प्राप्त होगी।