image: Notice to YouTuber Sourav Joshi in Rs 1000 crore Hibox fraud

Uttarakhand News: YouTuber सौरभ जोशी को 1000 करोड़ की ठगी में नोटिस जारी, और भी कई बड़े चेहरे शामिल

उत्तराखंड के Youtuber सौरभ जोशी समेत कई इन्फ़्लुएन्सर, हिबॉक्स एप के 1000 करोड़ की ठगी के मामले में फंस गए हैं. स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने इन्हें नोटिस जारी किया है।
Oct 5 2024 10:48AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

यूटयूबर सौरभ जोशी समेत कई यूट्यूबर्स को IFSC स्पेशल सेल ने एक हजार करोड़ रुपये की ठगी के मामले में नोटिस जारी किया है। इन सभी पर Hibox ऐप को बढ़ावा देकर 30,000 से अधिक पीड़ितों को पैसा लगाने के लिए आकर्षित करने का आरोप है।

Notice to YouTuber Sourav Joshi in Rs 1000 crore Hibox fraud

उत्तराखंड के व्लॉगर सौरभ जोशी समेत कई यूट्यूबर्स हिबॉक्स एप के 1000 करोड़ की ठगी के मामले में फंस गए हैं. सौरभ जोशी के साथ ही कई बड़े Youtubers को स्पेशल सेल की आईएफएसओ (Intelligence Fusion and Strategic Operations) यूनिट ने नोटिस जारी किया है। सौरभ जोशी समेत टीवी की बड़ी स्टार भारती सिंह, यूट्यूबर्स हर्ष लिंबाचिया, अलविश यादव, लक्ष्य चौधरी, अभिषेक मल्हान, आदर्श सिंह और दिलराज सिंह आदि पर Hibox एप के लिए उपयोगकर्ताओं पर ऐप को इस्तेमाल करने का बढ़ावा देने संबंधी प्रचार करने और 30 हजार से अधिक पीड़ितों को पैसा निवेश करने के लिए आकर्षित करने के आरोप हैं।

गारंटीड रिटर्न देने का किया था दावा

पाठकों को बता दें कि गिरोह का मुख्य आरोपी 30 वर्षीय जे. शिवराम (निवासी चेन्नई) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने आरोपी के बैंक खातों में मौजूद 18 करोड़ रुपए सीज किए हैं। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, अभी तक इस मामले में 151 शिकायतें रजिस्टर हई हैं। दरअसल मोबाइल एप्लिकेशन हिबॉक्स (Hibox Mobile App) में निवेश करने के नाम पर गारंटीड रिटर्न देने का दावा किया गया था। ठगों ने सौरभ जोशी, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, एलवीश यादव, अभिषेक मल्हान, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, दिलराज सिंह के जरिये एप का विज्ञापन करवाया था। पिछले महीने 20 अगस्त को मुकदमे दर्ज होने शुरू हुए तो जांच में सामने आया कि हिबॉक्स के खिलाफ अकेले दिल्ली में ही उत्तर पूर्व साइबर थाने में 30 और शाहदरा थाने में 24 शिकायत दर्ज हैं। इन सभी को अब आईएफएसओ यूनिट ट्रांसफर कर दिया गया था। इसके बाद से अभी तक कुल 30 हजार लोगों के साथ निवेश के नाम पर फ्रॉड की बात सामने आई है। मामले की जांच अभी जारी है।

सौरभ के पिता ने कहा साजिश

सौरभ जोशी के पिता हरीश जोशी ने कहा कि यह मामला उनके बेटे को बदनाम करने के लिए उठाया गया है। उन्होंने कहा कि एजेंसियों और व्यक्तियों के लिए यूट्यूब चैनलों पर विज्ञापन देना एक सामान्य बात है। सौरभ दिल्ली में हैं और अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे। वह जल्द ही आईएफएसओ को जवाब देने की भी योजना बना रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home