image: Three People Died in Pithoragarh Road Accident

पिथौरागढ़: गहरी खाई में गिरी स्कॉर्पियो, 3 दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौत

उत्तराखंड में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला पिथौरागढ़ का है, यहाँ एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
Oct 7 2024 7:06PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

जाजरदेवल थाना क्षेत्र में कनारी-पाभै मोटर मार्ग पर एक स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीआरएफ और फायर टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Three People Died in Pithoragarh Road Accident

मिली जानकारी के अनुसार अनिल (34), कैलाश (48) और महेंद्र (55) आज सुबह नैनीसैनी सड़क पर मखौलीगांव में एक दुकान पर मिले। इसी दौरान पाभैं से उनका चौथा साथी भी घर जाने के लिए वहां आ गया और चारों ने साथ में पाभैं की ओर कार से सफर शुरू किया। किसी को अंदाजा नहीं था कि यह उनकी आखिरी मुलाकात होगी। तीनों ने अपने साथी को उसके गांव सुरक्षित छोड़ा, लेकिन वे खुद अपने घर लौट नहीं सके। गांव से थोड़ी ही दूर उनकी कार खाई में गिर गई और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। चौथा साथी जिसने उन्हें अलविदा कहा था इस खबर से सदमे में है।

अचानक आई मौत की खबर से परिवार में छाया मातम

अनिल नगरकोटी दौला से अपनी पत्नी और सात साल की बेटी से जल्द लौटने का वादा कर निकले थे। कैलाश कापड़ी ने भी अपनी पत्नी और दो बेटियों से कुछ ही समय में घर लौटने की बात कही थी। महेंद्र के परिजन भी उनके सुरक्षित लौटने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन घर से निकलने के कुछ ही देर बाद उनका इंतजार दुख में बदल गया। तीनों की मौत ने उनके परिजनों में गहरा शोक और कोहराम मचा दिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home