Uttarakhand News: SSP मणिकांत मिश्रा ने 5 रुपए घोषित की हर बदमाश की औकात, पोस्टर भी लगाए जायेंगे
उधमसिंह नगर में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने हर बदमाश की औकात पांच रुपए रूपये घोषित कर दी है, इलाके में बदमाश की एक बड़ी पोस्टरनुमा फोटो भी लगाई जाएगी।
Oct 9 2024 6:47PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
जब से ऊधमसिंहनगर में मणिकांत मिश्रा कप्तान बनकर आए हैं, बदमाशों पर नकेल कसने लगी है। अब SSP ऊधमसिंहनगर ने लीक से हटकर एक नया काम किया है।
Worth of every goon is Rs 5: SSP Manikant Mishra
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तराई के हर बदमाश की हैसियत मात्र पांच रुपए तय कर दी है। जी हां, आपने सही पढ़ा.. पुलिस कप्तान ने ऊधमसिंहनगर के बदमाशों को उनकी औकात दिखाने के लिए भी यह फैसला किया है। इसके पीछे उनकी मंशा यह है कि आम जनता में बदमाशों का हौव्वा खत्म हो और पुलिस की छवि बेहतर हो सके।
एसपी सिटी मनोज कत्याल करेंगे बदमाशों की सूची तैयार
एसएसपी ने ऐसे बड़े से बड़े बदमाशों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है, जिनका खौफ जनता में हावी है। बदमाश जिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत का होगा, वहां उसकी एक बड़ी पोस्टरनुमा फोटो भी लगाई जाएगी। अब तक पुलिस कुख्यात अपराधियों को पकड़ने के लिए भारी ईनाम रखती थी। जितना बड़ा बदमाश, उतनी बड़ी ईनामी राशि, लेकिन नए पुलिस कप्तान ने इस लीक को तोड़कर एक मिसााल पेश कर दी है। इस मामले में एसपी सिटी मनोज कत्याल की निगरानी में जिले के कई बदमाशों की सूची तैयार हो रही है।