Uttarakhand: ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हारा सेना का जवान, यूनिट से रायफल और कारतूस लेकर हुआ फरार
उत्तराखंड के बंगाल इंजीनियरिंग का जवान चार दिन पहले असम से भागकर खटीमा पहुंचा और अपने साथ राइफल, मैगजीन और कारतूस भी लेकर आया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
Oct 10 2024 1:08PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
बंगाल इंजीनियरिंग यूनिट के 25 वर्षीय जवान सूरज चंद्र जोशी, जो असम आर्मी कैंप से फरार हुआ था, को एक होटल से इंसास राइफल और 60 जिंदा कारतूस के साथ हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि सूरज चंपावत जिले का निवासी है। जवान को असम में दर्ज मामले के तहत न्यायालय में पेश किया गया है।
Army Jawan Caught With Rifle, 60 Cartridges & 4 Magazines in Khatima
पुलिस के अनुसार 5 अक्तूबर 2024 को नायब सूबेदार रवींद्र सिंह यादव ने असम के कर्बी एंगलोंग जिले के बोरपत्थर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि चंपावत निवासी जवान सूरज जोशी, जो ईएमई बटालियन में कार्यरत था, एक इन्सास राइफल और 60 राउंड कारतूस के साथ गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। इस घटना के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। 8 अक्तूबर को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सूरज जोशी खटीमा क्षेत्र में मौजूद है। इस पर कार्रवाई करते हुए खटीमा पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और मंगलवार रात को उसे खटीमा चौराहे के निकट एक होटल के कमरे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कमरे से एक इन्सास राइफल, 4 मैगजीन और 60 कारतूस भी बरामद किए। सेना के अधिकारियों ने भी खटीमा पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईबी और एलआईयू ने भी आरोपी से जानकारी प्राप्त की। आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है और असम पुलिस उसकी रिमांड के लिए आवेदन कर सकती है।
ऑनलाइन गेमिंग बना जवान की परेशानी की सबसे बड़ी वजह
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में सूरज जोशी ने बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग में काफी पैसे हार गया था, जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान था। आर्थिक संकट से उबरने के लिए उसने ऋण भी ले रखा था। मूलतः नंदपुली, मोरारी, चंपावत निवासी सूरज जोशी 2020 में बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप, रुड़की में भर्ती हुआ था और वर्तमान में असम में उसकी पोस्टिंग थी। 24 वर्षीय सूरज ने अपनी शिक्षा 12वीं तक ही पूरी की है। असम के थाने में जवान सूरज जोशी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा खटीमा कोतवाली पुलिस ने भी उससे बरामद हथियारों के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायालय में पेश किया है।