image: Sunidhi Chauhan in IIT Roorkee Fest

उत्तराखंड में खनकी सुनिधि चौहान की आवाज, IIT रुड़की के fest का वीडियो हुआ वायरल

आईआईटी रुड़की में Thomso Fest आयोजित किया गया था। जिसमें मशहूर गायिका सुनिधि चौहान भी पहुंची थी। थॉम्सो आयोजन में सुनिधि चौहान ने बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस दी।
Oct 10 2024 8:04PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

बॉलीवुड की मशहूर गायिका सुनिधि चौहान अक्सर अपने शानदार स्टेज परफॉर्मेंस के लिए इंटरनेट पर छाई रहती हैं। वे हाल ही iit रुड़की में आयोजित Thomso Fest के लिए उत्तराखंड पहुंची थी।

Sunidhi Chauhan in IIT Roorkee Fest

आईआईटी रुड़की में 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक Thomso Fest आयोजित किया गया था। जिसमें मुंबई से बॉलीवुड की मशहूर गायिका सुनिधि चौहान भी पहुंची थी। थॉम्सो आयोजन में सुनिधि चौहान ने बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस दी। उन्होंने स्टेज पर 90s के पॉपुलर कार्टून 'Ben 10' की थीम का गाना गया।
सुनिधि चौहान का Thomso Fest में दी गई परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल रहा है। उन्होंने IIT रुड़की के आयोजन में हरे रंग की स्केटर ड्रेस पहनी थी, और जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। सुनिधि चौहान ने पॉपुलर कार्टून "Ben 10" की थीम का गाना गाकर वहां मौजूद सभी फैन्स को उनके बचपन में पहुंचा दिया। सोशल मिडिया पर भी लोग उनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ कर रहे हैं।
थॉम्सो (Thomso Fest) आईआईटी रुड़की का वार्षिक सांस्कृतिक युवा महोत्सव है। जिसे भारत के सबसे बड़े और भव्य युवा महोत्सवों में से एक माना जाता है। हर साल, थॉम्सो में पूरे भारत के 1000 से अधिक कॉलेजों से 100k से अधिक लोग आते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home