image: Army Soldier Dies in Bike and Scooter Collision in Pithoragarh

उत्तराखंड: छुट्टी आए जवान की सड़क हादसे में मृत्यु, 9 महीने की बेटी के सर से उठा पिता का साया

छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की एक सड़क हादसे में दुखद मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। गुरुवार को जवान का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया।
Oct 11 2024 10:27AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

भड़कटिया के पास एक भीषण हादसे में बाइक और स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार सैनिक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी और बाइक पर सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

Army Soldier Dies in Bike-Scooter Collision in Pithoragarh

बीते बुधवार शाम पिथौरागढ़ के भड़कटिया कस्बे के पास एक बाइक और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर में स्कूटी सवार अवकाश पर आए सैनिक धर्मेंद्र बोरा (32) की मौत हो गई। धर्मेंद्र अपने पड़ोसी रवि कापड़ी (31) के साथ स्कूटी पर थे, जबकि बाइक पर नीरज खड़ायत (34) और उनकी पत्नी किरन (29) सवार थे। जोरदार टक्कर में सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां धर्मेंद्र बोरा की मौत हो गई। अन्य तीन घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सैनिक धर्मेंद्र बोरा की सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई

धर्मेंद्र बोरा अपनी पत्नी और नौ महीने की बेटी के पास 21 दिन की छुट्टी पर आए थे और जल्द ही उन्हें अपनी पोस्टिंग पर लौटना था। हादसे की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई और बड़ी संख्या में लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। रामेश्वर घाट पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें जीआर के सैनिकों ने उन्हें अंतिम सलामी दी। पूर्व सैनिक संगठन ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home