image: PM Modi to inaugurate Dehradun Delhi Expressway in this month

Dehradun-Delhi Expressway: PM मोदी इस माह करेंगे उद्घाटन, 213Km वाइल्डलाइफ कॉरिडोर पर रोमांचक सफर होगा शुरू

देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे का कार्य जल्द ही पूर्ण होने वाला है। जल्द ही इस रुट पर वाहनों का दौड़ना शुरू हो जाएगा। इससे देहरादून से दिल्ली तक का सफर सिर्फ़ ढाई घंटे में तय कर सकेंगे।
Oct 14 2024 10:09AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को पूर्ण करने का काम जोर शोर से चल रहा है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अगले दो महीनों में पूरा होने की संभावना है। उम्मीद है कि नवंबर महीने के अंत तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस एक्सप्रेसवे का शुभारम्भ किया जाएगा।

PM Modi to inaugurate Dehradun Delhi Expressway in this month

एक्सप्रेसवे पर देहरादून की ओर से अधिकांश काम पूरा हो चुका है। लेकिन उत्तराखंड सीमा पर एक छोटी सी टनल निर्माण का कार्य चल रहा है। साथ ही टनल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर एक्सप्रेसवे को दुरुस्त करने के साथ ही सुरक्षा संबंधित उपाय भी किए जा रहे हैं। देहरादून में आशारोड़ी से मोहंड तक का क्षेत्र में एलिवेटेड रोड बने होने के कारण यह क्षेत्र दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। एक्सप्रेसवे का यह भाग जंगल और बरसाती नाले के ऊपर से होकर गुजरेगा। इसीलिए इस क्षेत्र में सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

सफर में दिखेंगे प्रकृति के नजारे

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे देश की तीसरी एलिवेटेड रोड बनने जा रही है है। इस एक्सप्रेसवे का कार्य पूर्ण होने से यात्रियों को बहुत सी सुविधाएं होंगी। समय की बचत तो होगी साथ ही प्रकृति का नजारा भी देखने को मिलेगा। देहरादून से दिल्ली का 6 घंटे सफर ढाई घंटे हो तय हो जाएगा। ऋषिकेश से दिल्ली का सफर सिर्फ 3 घंटे में तय हो जायेगा, और हरिद्वार से दिल्ली का सफर 2 घंटे में तय होगा। इसकी कुल लंबाई 213 किलोमीटर है,और ये 11 चरणों में बनने वाली एक्सप्रेसवे है। इसकी लागत 14,285 करोड़ रुपये है। उम्मीद है कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण इस साल नवंबर महीने तक पूरा हो जाएगा। नवंबर के अंत में इस एक्सप्रेसवे का सेफ्टी ऑडिट किया जाएगा और दिसंबर महीने तक इस एक्सप्रेसवे पर वाहन दौड़ने लग जाएंगे।

जानवरों की सुविधा के लिए लगेंगे ध्वनि निंयत्रण सेंसर

इस एक्सप्रेसवे पर एशिया का सबसे लंबा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर बन रहा है। इस कॉरिडोर के ऊपर वाहन चलेंगे तो वहीं, कॉरिडोर के नीचे हाथियों के साथ ही अन्य जंगली जानवर भी स्वतंत्र रूप से घूमेंगे। उम्मीद है कि यह एक्सप्रेसवे नवंबर 2024 में बनकर तैयार हो जाएगी। जब लोग दिल्ली से देहरादून की ओर ड्राइव करेंगे, तो उन्हें सड़क के एलिवेटेड हिस्से से उत्तराखंड की खूबसूरत पहाड़ियाँ दिखाई देंगी। इस सड़क का लगभग 12 किलोमीटर हिस्सा जंगल से होकर गुजरेगा। और यात्रियों को देवभूमि पहुँचने से पहले सुंदर दृश्यों का आनंद लेने का मौका मिलेगा। राजाजी नेशनल पार्क में रहने वाले जानवरों की मदद के लिए एलिवेटेड रोड के नीचे विशेष रास्ते बनाए गए हैं ताकि वे सुरक्षित रूप से पार कर सकें। कारों की तेज़ आवाज़ जानवरों को कोई परेशानियां न हो इसके लिए एक्सप्रेसवे के वन क्षेत्र में सड़क पर शोर नियंत्रण सेंसर और ध्वनि अवरोधक लगाए गए हैं। ये वाहनों की आवाज़ को कम रखने में मदद करेंगे ताकि जानवर डरें नहीं। सड़क के दोनों ओर दोनों ओर बैरियर भी लगाए गए हैं।

पेट्रोल पंप और ई चार्जिंग स्टेशन की होगी विशेष सुविधा

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कहा कि दिल्ली से देहरादून एक्सप्रेसवे एक विशेष रूट है, जिससे यात्रियों का सफर काम समय में पूरा होगा, साथ ही चारधाम यात्रा और प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर आने वाले यात्रियों के लिए भी भी आसानी होगी, और ऋषिकेश में लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा। इस एलिवेटेड रोड में 10 जगहों पर वे साइड एमिनिटिज भी दिए जा रहे हैं, जहां पर लोगों के रुकने, खाने पीने की व्यवस्था, शौचालय की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही पेट्रोल पंप और ई चार्जिंग स्टेशन की सुविधा भी मौजूद होगी। वन्य जीवों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home