image: Vigilance Caught Medical Directorate Senior Assistant with Rs6000 Bribe

Uttarakhand News: 6 हजार में बिका स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ बाबू का ईमान, विजिलेंस ने रंगे हाथों दबोचा

उत्तराखंड विजिलेंस ने आज भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक और भ्रष्ट अधिकारी को घूस लेते गिरफ्तार किया है।
Oct 15 2024 3:38PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

विजिलेंस ने चिकित्सा निदेशालय के एक वरिष्ठ सहायक को छह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के बाद से विभाग में हड़कंप मच गया है।

Vigilance Caught Medical Directorate Senior Assistant with ₹6,000 Bribe

मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी कि वरिष्ठ सहायक मुकेश कोटियाल, महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान के लिए 8,500 रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता ने पहले ही उन्हें 2,500 रुपये दे दिए थे। आज 15 अक्टूबर को सतर्कता विजिलेंस देहरादून की ट्रैप टीम ने मुकेश कोटियाल को शिकायतकर्ता से 6,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
अब विजिलेंस द्वारा आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। एसएसपी विजिलेंस मुख्यालय धीरेंद्र गुंज्याल ने प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि यदि कोई राज्य सरकार का अधिकारी या कर्मचारी काम के बदले रिश्वत मांगता है, तो उसे बिना किसी भय के तुरंत विजिलेंस को रिपोर्ट करें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home