Uttarakhand News: इन 500 आयुर्वेदिक डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन हुआ ख़ारिज, चिकित्सा परिषद ने उठाया सख्त कदम
उत्तराखंड सरकार ने भारतीय चिकित्सा परिषद में पंजीकृत आयुर्वेद डिप्लोमाधारियों का पंजीकरण रद्द करने का निर्णय लिया है।
Oct 15 2024 5:56PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
राज्य सरकार के आदेश पर प्रदेश के 500 आयुर्वेद डॉक्टरों का पंजीकरण निरस्त किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन रद्द होने के बाद आयुर्वेदिक डॉक्टर अब मरीजों का इलाज नहीं कर पाएंगे।
Registration of 500 Ayurvedic Doctors will be Canceled in Uttarakhand
भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड ने पिछले कुछ वर्षों में ऐसे आयुर्वेद डिप्लोमाधारियों को डॉक्टर के रूप में पंजीकरण दिया था, जिन्होंने यूपी समेत अन्य राज्यों के गैर-मान्यता प्राप्त कॉलेजों से पढ़ाई की थी। यह कदम कुछ डिप्लोमाधारियों के आधार पर सरकार के पुराने आदेश के तहत उठाया गया था। इस फैसले के खिलाफ कई डॉक्टर सुप्रीम कोर्ट गए और केंद्रीय परिषद को भी शिकायत की।
वर्ष 2019 के आदेश को रद्द करने का निर्देश
केंद्रीय परिषद ने आयुष सचिव को पत्र भेजकर 2019 के आदेश को रद्द करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में आयुष के अपर सचिव डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने आवश्यक आदेश जारी किए हैं। अब भारतीय चिकित्सा परिषद जल्दी ही इन डॉक्टरों के पंजीकरण रद्द करने के आदेश जारी करेगी। परिषद की रजिस्ट्रार नर्वदा गुसाईं ने पुष्टि की है कि जल्द ही डॉक्टरों का पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा, जिसके बाद उनका इलाज करना संभव नहीं होगा।