Uttarakhand News: बदरी-केदार दर्शन करने पहुंचे उद्योगपति मुकेश अंबानी, 5 करोड़ रूपये किये दान
आज मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने परिवार सहित श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम में दर्शन किए। इस दौरान बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने अंबानी परिवार का स्वागत किया।
Oct 20 2024 2:51PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
मुकेश अंबानी ने पहले बदरीनाथ के दर्शन किए और फिर केदारनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे, साथ ही बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को 5 करोड़ रुपये का दान दिया।
Industrialist Mukesh Ambani arrives to visit Badri-Kedar
रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने रविवार को श्री बदरीनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम के दर्शन किए। उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत श्री बदरीनाथ मंदिर से की, जहाँ पुजारियों और श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया। भगवान विष्णु की पूजा के बाद उन्होंने श्री केदारनाथ धाम में पूजा की। अंबानी ने इस यात्रा को अपनी आस्था और धार्मिक मान्यताओं का प्रतीक बताया और कहा कि भारत की समृद्ध संस्कृति और धर्म ही उसकी असली ताकत है।
बीकेटीसी को दिए 5 करोड़ 2 लाख दान
धार्मिक स्थलों की महत्ता को समझते हुए, मुकेश अंबानी ने बदरी केदार मंदिर समिति को 5 करोड़ 2 लाख रुपये दान किए। यह राशि धामों के पुनर्निर्माण, तीर्थयात्रियों की सुविधाओं में सुधार और सुरक्षा व्यवस्था के लिए खर्च की जाएगी। अंबानी हर वर्ष इन पवित्र धामों के दर्शन के लिए आते हैं और बड़े पैमाने पर दान करते हैं। उनका योगदान मंदिरों के विकास और स्वच्छता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।