image: Leopard Terror Leads to 3-Day Holiday in Tehri Primary Schools

Uttarakhand News: गढ़वाल के इस ब्लॉक के स्कूलों में 3 दिन की छुट्टी घोषित, अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं भी टली

भिलगना ब्लॉक के पट्टी ग्यारह गांव हिंदाव क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालयों में तीन दिनों की छुट्टी की घोषणा की है।
Oct 20 2024 8:33PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

कोट महर गांव में गुलदार ने 13 वर्षीय बच्ची को मार डाला, जिससे पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है। इस कारण विद्यालयों में छुट्टी घोषित की गई है और अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।

Leopard Terror Leads to 3-Day Holiday in Tehri Primary Schools

बीते दिनों टिहरी गढ़वाल के कोट महर गांव की 13 वर्षीय साक्षी को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया, जिससे पूरे इलाके में भय का माहौल है। साक्षी का शव घटना स्थल से कुछ दूरी पर झाड़ियों में क्षत-विक्षत हालत में मिला। यह गुलदार पिछले तीन महीनों में तीन बच्चों की जान ले चुका है, जिससे गांववासी लगातार डर के साए में जी रहे हैं।

अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं भी स्थगित

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उप शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैंतुरा ने बताया कि महर गांव सहित प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों में तीन दिनों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं, जो स्कूल फिर से खुलने पर कराई जाएंगी। रेंजर आशीष नौटियाल ने जानकारी दी कि शूटर तैनात कर दिया गया है, जो गुलदार के वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home