हरिद्वार: अचानक आग का गोला बन गई चलती हुई कार, बाल-बाल बची दो लोगों की जान
आज शाम को अचानक से एक चलती कार में आग लग गई। आग अचानक इतनी बढ़ गई कि पूरी कार जलकर रख हो गई। पुलिस टीम और दमकल टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला।
Oct 23 2024 6:54PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
भगवानपुर इमली खेड़ा बाईपास मार्ग पर हकीमपुर तुर्रा गांव के पास में एक चलती कार में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई। गनीमत रही की कार में सवार दोनों व्यक्ति सही सलामत हैं।
Moving car caught fire two people barely survived
हरिद्वार जनपद पिरान कलियर क्षेत्र में भगवानपुर बाईपास मार्ग पर हकीपुर तुर्रा गांव के पास एक भीषण हादसा हुआ है। आज 23 अक्टूबर की शाम को अचानक से एक चलती कार में आग लग गई। आग अचानक इतनी बढ़ गई कि पूरी कार जलकर रख हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ईमलीखेड़ा थाना प्रभारी उमेश कुमार लोधी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने दमकल विभाग (fire brigade team) की टीम को भी हादसे की जानकारी दी। दमकल विभाग (fire brigade team) ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन कार के सभी पुर्जे जलकर राख हो चुके थे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत से कार में सवार दो व्यक्तियों को बाहर निकाला। दोनों कार सवार सही सलामत हैं।
ईमली खेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने जानकारी दी है कि उनके थाना क्षेत्र में एक चलती कार में अचानक से आग लग गई थी। लेकिन गनीमत यह रही कि कार में सवार ड्राइवर सहित दोनाें लोगाें को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। दमकल विभाग (fire brigade team) की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया।