image: DM Savin seized firecracker warehouse seeking footage of mining

Dehradun: एक्शन में DM सविन बंसल, अवैध पटाखा गोदाम किया सीज.. अवैध खनन की फुटेज खोजने के निर्देश

देहरादून के जिलाधिकारी आईएएस सविन बंसल एक्शन में हैं, आज डीएम ने एक ओर जहां अवैध पटाखा गोदाम सीज करवा दिया वहीँ अवैध खनन की शिकायत पर एक्शन लिया..
Oct 23 2024 9:59PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

जिलाधिकारी सविन बंसल को शहर के कुछ स्थानों पर अवैध रूप से पटाखे का स्टोरेज एवं विक्रय करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत पर उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को टीम के साथ गश्त करने के कड़ी निर्देश दिए।

DM Savin in Action: firecracker warehouse seized, seeking footage of mining

जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन के अनुपालन में बुधवार को आईएसबीटी के समीप एमडीडीए के सामने आनंद फायर वकर्स के गोदाम पर छापेमारी अभियान चलाते हुए, अवैध रूप से संचालन एवं अनियमितता पर कार्रवाई करते हुए गोदाम को सीज कर दिया गया। साथ ही गोदाम संचालक पवन आनंद, आनंद वकर्स क्लेमेंन्टाउन देहरादून उत्तराखण्ड के विरूद्ध थाना क्लेमेंटाउन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

डीएम बंसल के निर्देश पर अवैध पटाखा गोदाम सीज

निरीक्षण के दौरान लाईसेंस व अभिलेख प्रस्तुत न करने तथा निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान स्वामी द्वारा प्रतिष्ठान के संचालन बिना लाईसेंस किया जा रहा था जो कि विस्फोटक अधिनियम 1984 की धारा 5/9 (ख)1(ख) असंघेय घारा के अन्तर्गत नगर मजिस्ट्रेट द्वारा प्रतिष्ठान संचालक के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं अन्य गोदाम के निरीक्षण के दौरान गोदाम मानक के अनुरूप संचालित होना पाया गया। जिस पर नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने गोदाम संचालक को भी सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। लापरवाही एवं अनियमित पर कठोर वैधानिक कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी।

अवैध खनन की शिकायत पर डीएम का एक्शन

ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट से चंद्रभागा नदी तक में अवैध खनन की जनहित याचिका को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने त्रिवेणी घाट का समिति के सदस्यों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाले जायें। उन्होंने कहा कि यदि कहीं अवैध खनन की पुष्टि होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

फोटो, वीडियो कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए निकलेगी विज्ञप्ति

DM सविन ने निर्देश दिए कि विज्ञप्ति प्रकाशित करें कि यदि अवैध खनन के किसी के पास साक्ष्य फोटो, वीडियो, इत्यादि हों तो वह कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं, जिस पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बरसात के मौसम में काफ़ी मात्रा में सिल्ट जमा हो जाता है, जनमानस की समस्या एवं सुझाव के दृष्टिगत नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिस पर एक जनहित याचिका का एनजीटी द्वारा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को प्रेषित किया गया था। एनजीटी के निर्देश के क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी द्वारा समिति के सदस्यों अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home