image: CM Approves Chevening Scholarship for Higher Education Abroad

Uttarakhand: नौनिहालों को यूनाइटेड किंगडम में पढ़ने का मौका देगी सरकार, जानिये क्या है शेवेनिंग योजना

उत्तराखंड सरकार और ब्रिटेन के फॉरेन कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (FCDO) के शेवेनिंग छात्रवृत्ति योजना के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ था। इस समझौते को राज्य सरकार की कैबिनेट ने बुधवार को मंजूरी दे दी है।
Oct 24 2024 11:53AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के विश्वविद्यालय परिसरों एवं शासकीय महाविद्यालयों के छात्रों के लिए खुशखबरी है, राज्य सरकार अब उन्हें विदेश में पढ़ने के लिए छात्रवृति प्रदान करेगी, चयनित छात्रों को 68 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

CM Approves Chevening Scholarship for Higher Education Abroad

उत्तराखंड सरकार और ब्रिटेन के फॉरेन कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (FCDO) के बीच 14 अगस्त 2024 को शेवेनिंग छात्रवृत्ति योजना के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ था। इस समझौते को राज्य सरकार की कैबिनेट ने बुधवार को मंजूरी दे दी है। शेवेनिंग योजना यूनाइटेड किंगडम सरकार की वैश्विक छात्रवृत्ति योजना है, जिसके तहत UK के किसी भी विश्वविद्यालय में अध्ययन करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का उद्देश्य राज्य के विश्वविद्यालय परिसरों और शासकीय महाविद्यालयों के अधिकतम पांच छात्रों को यूके में एक वर्ष के मास्टर कोर्स का अध्ययन करने का मौका देना है।

अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के लिए छात्रों को मिलेगी 68 लाख रुपये की छात्रवृत्ति

यह योजना आगामी तीन शैक्षणिक सत्रों (2025-26, 2026-27 और 2027-28) के लिए लागू की गई है, जिसमें प्रति छात्र लगभग 68 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। अनुबंध के अनुसार उत्तराखंड सरकार प्रति चयनित छात्र पर 22 लाख रुपये खर्च करेगी, जबकि एफसीडीओ हर छात्र के लिए 42 से 46 लाख रुपये तक की सहायता देगा। राज्य सरकार इस योजना के तहत पांच छात्रों पर कुल 110 लाख रुपये का योगदान करेगी। इस पहल से उत्तराखंड के छात्रों को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के अवसर प्राप्त होंगे और वे अपनी योग्यताओं को और बढ़ा सकेंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home