उत्तरकाशी: मस्जिद को लेकर हिंदू संगठनों की महारैली, पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल
मस्जिद हटाने के मुद्दे पर आज उत्तरकाशी में निकाली गई जनाक्रोश रैली के दौरान प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल द्वारा हिंदू जनाक्रोश महारैली का आयोजन किया गया।
Oct 24 2024 6:22PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
महारैली में हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
Violence Breaks Out at Maha Rally, Policemen Injured in Stone Pelting
आज उत्तरकाशी में धार्मिक संगठन ने जय श्री राम के नारों के साथ जनाक्रोश रैली निकाली, जिसमें मस्जिद को लेकर विवाद का मुद्दा उठाया गया। रैली के कारण बाजार बंद कराए गए और मस्जिद को अवैध बताने पर जोर दिया गया, जबकि जिला प्रशासन पहले ही इसे सरकारी भूमि पर अवैध रूप से नहीं बना हुआ बता चुका है। संगठन ने प्रशासन की बात मानने से इनकार करते हुए मस्जिद के पास से गुजरने की अनुमति न मिलने तक धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। इसी दौरान एसडीएम भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला ने स्थिति संभालने के लिए मौके पर पहुंचकर समझाने का प्रयास किया। हालात बिगड़ते देख रैली बैरिकेड के पास पहुंची, जहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। झड़प के दौरान भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर किया।
तनाव के बीच पुलिस बल तैनात, लाठीचार्ज के बाद कई इलाकों में बाजार बंद
लाठीचार्ज के बाद तनाव फैल गया और प्रदर्शनकारियों ने दूसरे समुदाय के व्यापारियों के ठेली-खोमचे तोड़ दिए। शहर में बढ़ते तनाव को देखते हुए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महारैली के मद्देनज़र उत्तरकाशी में सुरक्षा कड़ी की गई है, जिसमें आईआरबी की एक प्लाटून भी तैनात की गई है। स्थानीय व्यापारियों ने भी रैली को समर्थन देते हुए डुंडा, उत्तरकाशी, जोशियाड़ा समेत अन्य स्थानों पर बाजार बंद रखे। एसडीएम भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला और पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है।