उत्तराखंड कैबिनेट का बड़ा फैसला: प्रमोशन छोड़ा तो वरिष्ठता भी जाएगी, जूनियर हो जाएगा कर्मचारी
राज्य सरकार ने फोर गो पॉलिसी के तहत नियमों को सख्त कर दिया है, अब यदि किसी कर्मचारी या अधिकारी ने पहला प्रमोशन छोड़ दिया, तो उसकी वरिष्ठता समाप्त हो जाएगी।
Oct 25 2024 10:53AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
प्रमोशन छोड़ने पर वरिष्ठ कर्मचारियों की वजह से प्रमोशन की चेन में रुकावट आ जाती है, जिससे अन्य कर्मचारियों को समय पर प्रमोशन नहीं मिल पाता। इसी समस्या को देखते हुए, सरकार ने संशोधन नियमावली में सख्त प्रावधान जोड़े हैं।
Uttarakhand Cabinet's decision Leave Promotion, Lose Seniority
यदि अब कोई कर्मचारी या अफसर अपना पहला प्रमोशन छोड़ता है, तो उसे वरिष्ठता गंवानी पड़ेगी और भविष्य में वह वरिष्ठता का दावा नहीं कर सकेगा। दुर्गम क्षेत्रों में प्रमोशन होने पर कई कर्मचारी और अफसर नई तैनाती स्थल पर ज्वाइन नहीं करते या प्रमोशन छोड़ने का आवेदन कर देते हैं। पहले उन्हें एक और मौका दिया जाता था, जिसे अब सरकार ने समाप्त कर दिया है।
प्रमोशन छोड़ने पर वरिष्ठता खत्म, जूनियर से भी पीछे होंगे
सरकार के नए नियमों के तहत प्रमोशन छोड़ने पर कर्मचारी को अपने बैच में सबसे निचले पायदान पर आना होगा और वह भविष्य में अपने जूनियर के बराबर वेतन का दावा भी नहीं कर सकेगा। वरिष्ठ कर्मचारियों के प्रमोशन न लेने से प्रमोशन की प्रक्रिया बाधित होती है और अन्य कर्मचारियों का प्रमोशन भी समय पर नहीं हो पाता। इस समस्या को हल करने के लिए सरकार ने सख्त नियमावली बनाई है।