image: 45-year-old accused had relations with a teenager  met him on a gay app

उत्तराखंड: 45 वर्षीय आरोपी ने किशोर से बनाए शारीरिक संबंध, फिर कर दी हत्या.. गे ऐप पर मिला था

आरोपी गणेश सिमल्टी और 17 वर्षीय किशोर ग्रिंडर गे एप के जरिए मिले। आरोपी ने पहले किशोर के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए और बाद में उसकी हत्या कर दी।
Oct 25 2024 6:25PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

मुनि की रेती थाना में एक 17 वर्षीय किशोर की गुमशुदा होने की रिपोर्ट की गई थी। पुलिस ने किशोर का नंबर ट्रेस किया था। मोबाइल ट्रेस और अन्य छानबीन में गणेश सिमल्टी नाम का आरोपी पकड़ा गया। आरोपी दून के नामी कॉलेज की कैंटीन में काम करता है। उसके मुताबिक उसने किशोर की हत्या कर दी।

45-year-old accused had relations with a teenager, met him on a gay app

मुनि की रेती थाना पुलिस ने आरोपी को थाने में लाकर पूछताछ की,जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए सारी जानकारी पुलिस को दी। 45 वर्षीय आरोपी गणेश सिमल्टी ने बताया कि 17 वर्षीय किशोर से ग्रिंडर गे एप पर मिला था, इसके बाद दोनों मिलने लगे और दोनों आपस में सबंध बनाते थे। आरोपी ने बताया कि इस सब बाद किशोर उस पर शादी का दबाव बनाने लगा। आरोपी गणेश पहले से शादीशुदा है। उसका अश्लील वीडियो बनाकर परिजनों को भेजने की भी धमकी भी देने लगा।

84 कुटिया के पास जंगल में किया क़त्ल

आरोपी ने बताया कि धमकी के बाद उसने किशोर की हत्या करने का प्लान बनाया। जिसके लिए उसने किशोर को बीते 8 अक्टूबर को शमशान घाट जानकी पुल बुलाया था। आरोपी ने बताया कि वहां से उसने किशोर को नीलकंठ रोड 84 कुटिया के पास जंगल में जाने के लिए कहा, जानकी पुल में CCTV कैमरे से अपनी पहचान छुपाने के लिए मुंह पर रुमाल बांध लिया और किशोर से दूरी बना के चलने लगा। आरोपी के प्लान के मुताबिक दोनो नीलकंठ रोड 84 कुटिया के पास जंगल में पहुंचे जहां दोनों ने आपस में रिलेशन बनाया, और फिर मौका देखकर आरोपी ने पास मे पडे पत्थर से किशोर के सर पर वार करके उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी शव को वहीं छोड़कर मृतक का आईफोन और स्मार्ट वॉच अपने साथ लेकर फरार हो गया।

क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला शव

आरोपी गणेश सिमल्टी की निशांदेही पर पुलिस 3 टीम सहित नीलकंठ रोड 84 कुटिया के पास जंगल में देखने गए। जहां पर उन्हें एक लडके का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। जो प्रथम दृष्टया में ही लापता किशोर का ही प्रतीत हो रहा था। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को बुलाकर शव शिनाख्त करवायी। परिजनों के अनुसार उनके बेटे का ही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home