Dehradun: पहले 51 लाख में बैंक मैनेजर को बेच दी जमीन, फिर कब्जा कर देने लगा मारने की धमकी
दून में 51 लाख की जमीन को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहाँ बैंक मैनेजर की खरीदी जमीन पर पूर्व मालिक ने कब्जा कर लिया है।
Oct 26 2024 1:20PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
बैंक मैनेजर बलवीर सिंह द्वारा अजबपुर में खरीदी गई 125.74 वर्गमीटर जमीन पर पूर्व मालिक विनोद कन्सवाल ने कब्जा करने का प्रयास किया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
Fraud With Bank Manager On Land Worth Rs 51 Lakh
बलवीर सिंह जो इंडियन बैंक के मैनेजर हैं और अजबपुर कलां के निवासी हैं, उन्होंने पिछले वर्ष 125.74 वर्गमीटर का एक प्लॉट खरीदा। यह प्लॉट उन्होंने 16 नवंबर 2023 को प्रदीप सकलानी से खरीदा था और इसके लिए उन्होंने 50.81 लाख रुपये का भुगतान चेक, डिमांड ड्राफ्ट और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया। इसके बाद बलवीर सिंह का नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज हो गया, लेकिन तब भी पूर्व मालिक विनोद कन्सवाल ने जबरन उनके प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश की।
बैंक मैनेजर को मिली जान से मारने की धमकी
इस विवाद के दौरान बलवीर ने प्रदीप से संपर्क किया, लेकिन प्रदीप ने धमकाते हुए कहा कि वह जेल से बेल पर बाहर है और उन्हें धमकाया। बलवीर का कहना है कि जब उन्होंने विरोध किया, तो विनोद ने अपने साथी ब्रजभूषण पांडे के माध्यम से उन्हें जान से मारने की धमकी दी। बलवीर का आरोप है कि लगातार डराने-धमकाने के लिए अजनबी लोग उनके पीछे लगाए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में प्रदीप सकलानी, विनोद कन्सवाल, उसकी मां प्रतिमा देवी और ब्रजभूषण पांडे के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।