उत्तराखंड: IAS दीपक रावत ने रेड मारकर सील किया उद्यान का आउटलेट, किसानों को नकली बीज दे रहा था
उत्तराखंड में अब फसलों के बीजों के भी नकली होने का मामला सामने आ रहा है। इसी शिकायत के चलते कमिश्नर दीपक रावत ने राजकीय प्रजनन उद्यान भीमताल के आउटलेट का औचक निरीक्षण किया।
Oct 26 2024 5:53PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
कृषि विकास योजना के अंतर्गत संचालित कृषि राजकीय प्रजनन उद्यान के आउटलेट की कमिश्नर दीपक रावत के पास बार-बार शिकायतें आ रही थी कि किसानों को जो बीज दिए जा रहे हैं वे बीज गुणवत्तापूर्ण नहीं हैं और बीजों के नकली होने की शिकायत आ मिल रही थी।
IAS Deepak Rawat raid fake seed outlet
बृहस्पतिवार को कमिश्नर दीपक रावत ने राजकीय प्रजनन उद्यान के आउटलेट में छापा मारा। छापेमारी के दौरान प्रजनन उद्यान में बड़ी गड़बड़ियां सामने आयीं। प्रजनन उद्यान के आउटलेट में औचक निरिक्षण के दौरान आईएएस दीपक रावत मटर और सरसों के बीज की पैकेजिंग के बारे में जानकारी लेने लगे। उन्होंने देखा कि पैकेटों पर लगा बार कोड स्कैन नहीं हो पा रहा था, पूछताछ की तो पता लगा कि पैकेट पर यूपी का फर्जी बार कोड लगाया गया था। इसके अलावा उद्यान विभाग को 20 किलो के मुताबिक बीजों की आपूर्ति करनी थी जबकि मौके पर 40 किलो की पैकेजिंग पाई गई।
स्पष्टीकरण मिलने तक आउटलेट सील
उद्यान विभाग में बीजों की आपूर्ति की जा रही थी, लेकिन उनकी पुष्टि के लिए मौके पर कोई भी उचित प्रमाण नहीं मिला। जब विभाग से इसका जवाब मांगा गया, तो कोई भी उचित जवाब नहीं मिला। आयुक्त रावत ने उद्यान विभाग और भेषज विभाग का स्पष्टीकरण कर दिया। दोनों विभागों को जल्द से जल्द रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। इसके अलावा आयुक्त ने राजकीय प्रजनन उद्यान भीमताल के आउटलेट को स्पष्टीकरण मिलने तक सील करने के भी निर्देश दिए हैं।
CM धामी के निर्देशों के अनुपालन में कार्रवाई: IAS दीपक रावत
इसके बाद कमिश्नर दीपक रावत ने मीडिया को बताया कि CM धामी के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में राज्य के किसानों को फसलों का बीज गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी रूप में आवंटित किया जाए। रावत ने कहा कि इसी निर्देश का पालन करते हुए भीमताल स्थित उद्यान विभाग के आउटलेन में औचक निरीक्षण किया गया है जिसमें कई प्रकार की खामियां और धांधली देखने को मिली हैं। राज्य के किसान को गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से फसलों के बीज उपलब्ध कराए जाने के सख्त निर्देश हैं और निर्देशों के अनुपालन में गड़बड़ी के कारण उद्यान विभाग के आउटलेट को स्पष्टीकरण मिलने तक सील कर दिया गया है।