image: Drunk Army Personnel Cause Ruckus with Thar in Haldwani

Uttarakhand: नशे में धुत फौजी ने दोस्तों के साथ मचाया हुड़दंग, अर्द्धनग्न होकर सरेआम की गुंडागर्दी

बीते शनिवार रात एक फौजी और उसके तीन दोस्तों ने शराब के नशे में धुत होकर शहर में जमकर हंगामा किया।
Oct 28 2024 3:50PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

कालाढूंगी चौराहे पर अपनी नई थार गाड़ी खड़ी कर एक फौजी और उसके दोस्तों ने पहले एक ऑटो चालक और एक बाइक सवार युवक के साथ मारपीट की। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद फौजी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Drunk Army Personnel Cause Ruckus with Thar in Haldwani

हल्द्वानी में एक फौजी और उसके तीन दोस्तों ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। करीब 11:45 बजे ये लोग कालाढूंगी चौराहे पर पहुंचे और वहां अर्द्धनग्न होकर डांस करने लगे, जिससे सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया। इसी दौरान उन्होंने एक ऑटो रिक्शा चालक से मारपीट की और वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार युवक को भी थप्पड़ मारकर गिरा दिया। सीसीटीवी कंट्रोल रूम में बैठे पुलिसकर्मियों ने यह दृश्य देखा और तुरंत मौके पर चार पुलिसकर्मियों को भेजा। सिपाहियों को देख हंगामा कर रहे लोग अपनी थार गाड़ी लेकर भागने लगे जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे।

रेस्टोरेंट संचालक के साथ भी मारपीट, गाड़ी हुई सीज

फौजी और उसके दोस्त थोड़ी देर बाद ज्योलिकोट पहुंचे और वहां एक रेस्टोरेंट संचालक के साथ भी मारपीट की। इस झगड़े में थार के शीशे टूट गए और गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दो आरोपियों को काठगोदाम चौकी के पास गाड़ी लाते समय पकड़ लिया, जबकि फौजी को तल्लीताल पुलिस ने रविवार को ज्योलिकोट में हिरासत में ले लिया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि गाड़ी को सीज कर दिया गया है और इस हंगामे में शामिल एक अन्य व्यक्ति की तलाश जारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home