image: Families of Martyred Soldiers Will Get Rs 50 lakh

उत्तराखंड: अब शहीदों के परिजनों को मिलेंगे 50 लाख रुपये, न्याय विभाग से भी मिली मंजूरी

सैनिक बलिदानियों के आश्रितों को कारगिल विजय दिवस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 50 लाख रुपये की घोषणा की थी अब तीन महीने बाद इसे न्याय विभाग से मंजूरी मिली है।
Oct 29 2024 11:50AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों के आश्रितों को सरकार 50 लाख रुपये देगी। उत्तराखंड के औसतन हर महीने एक सैनिक ने अपना बलिदान दिया है। राज्य गठन के बाद के 24 वर्षों में अब तक 403 सैनिक वीरगति को प्राप्त हो चुके हैं।

Families of Martyred Soldiers Will Get Rs 50 lakh

देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सैनिकों के परिवारों को उत्तराखंड सरकार वर्तमान में 10 लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान करती रही है। मुख्यमंत्री ने इस अनुदान को 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने की घोषणा की थी, लेकिन यह मामला न्याय विभाग की मंजूरी के लिए लंबित था। अब न्याय विभाग ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है और इसे वित्त विभाग की सहमति के लिए भेजा जा रहा है।

वीरता की मिसाल, उत्तराखंड के शहीद सैनिक

उत्तराखंड राज्य के अब तक 1,679 सैनिक देश की रक्षा में शहीद हो चुके हैं। वर्ष 1962 में 20 अक्तूबर से 20 नवंबर तक चले भारत-चीन युद्ध के दौरान उत्तराखंड के 245 सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी। वहीं 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में राज्य के 217 वीर जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया। ऐसे वीर शहीदों के परिजनों को बेहतर सहायता और सम्मान मिलना आवश्यक है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home