image: Destination wedding of Sumit and Surbhi in Ramnagar

उत्तराखंड में हुई डेस्टिनेशन वेडिंग, मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने ऋषिकेश के सुमित को बनाया जीवनसाथी

मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और सुमित सूरी रामनगर में स्थित जिम कार्बेट नेशनल पार्क में शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों लम्बे समय से एक दूसरे के साथ रिलेशन में थे।
Nov 3 2024 12:44PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में कई ऐसे प्रसिद्द जगह हैं, जहां अक्सर देश-विदेश के लोग डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आते हैं। इनमें से ही एक स्थान रामनगर में स्थित जिम कार्बेट नेशनल पार्क है। जो इन दिनों सुर्ख़ियों में है।

Destination wedding of Sumit and Surbhi in Ramnagar

मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस सुरभि ज्योति हाल ही में एक्टर सुमित सूरी से शादी के बंधन में बंध गई है। एक्ट्रेस सुरभि लम्बे समय से टेलीविजन शो में काम कर रही हैं। लेकिन कलर्स टीवी पर प्रकाशित नागिन शो से उनको एक अलग पहचान मिली। दोनों प्रेमियों ने शहर की भीड़-भाड़ से दूर उत्तराखंड में आकर शादी की है। सुरभि और सुमित की शादी देवभूमि उत्तराखंड के रामनगर में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के एक रिसॉर्ट में हुई।

ऋषिकेश के रहने वाले हैं सुमित

Destination wedding of Sumit and Surbhi in Ramnagar
1 /

सुमित सूरी एक बॉलीवुड अभिनेता और प्रड्यूसर हैं और वे उत्तराखंड के ऋषिकेश में ही पले-बढ़े हैं। सुरभि ज्योति की उत्तराखंड में भी काफी फैन फॉलोविंग है। उन्होंने कई पॉपुलर सीरियल्स में काम किया है।

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए प्रसिद्ध भी रहा है जिम कॉर्बेट

Destination wedding of Sumit and Surbhi in Ramnagar
2 /

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क वन्यजीव पर्यटन के अलावा डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी लोकप्रिय है। इस पार्क में प्राकृतिक सुंदरता के बीच कई वन्यजीव रिसॉर्ट और होटल हैं जो जिम इस नेशनल पार्क को एक डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए स्थान प्रदान करते हैं। जिम कार्बेट में डेस्टिनेशन वेडिंग के अलावा रिसेप्शन या अन्य प्रकार के आयोजन करने के लिए भी सुविधाएँ हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home