Uttarakhand News: फायर ड्रिल के दौरान बड़ा हादसा, गोली लगने से शहीद हुआ उत्तराखंड का NSG कमांडो
बीती शाम को फायर ड्रिल के दौरान दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर तैनात उत्तराखंड का एक जवान शहीद हो गया। कल गुरुवार को उनको पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी जाएगी।
Nov 6 2024 8:04PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर तैनात उत्तराखंड का एक कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से शहीद हो गया। घर पर शादी की तैयारी चल रही थी जो अब मातम में बदल चुकी हैं।
NSG commando Narendra Singh martyred during fire drill
बीती शाम को दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान उत्तराखंड का एक जवान शहीद हो गया। मृतक का पार्थिव शरीर और मूल निवास बिंदुखत्ता में पहुँचाया जाएगा, तथा कल गुरुवार को उनको पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी जाएगी।
10 वर्षों से थे कुमाऊं रेजीमेंट में NSG कमांडो
शहीद एनएसजी कमांडो नरेंद्र सिंह लालकुआं शहर के बिंदुखत्ता क्षेत्र के खैरानी नंबर दो में निवासी थे। कमांडो नरेंद्र सिंह की उम्र 30 वर्ष थी और वे पिछले 10 वर्षों से कुमाऊं रेजीमेंट के अंतर्गत एनएसजी कमांडो के रूप में सेवारत थे।
घर पर चल रही थी शादी की तैयारी
बताया जा रहा है कि आने वाले 19 नवंबर को नरेंद्र की शादी हल्द्वानी के एक बैंकट हॉल में होनी थी, शादी के कार्ड भी बंट चुके थे। नरेंद्र की शादी लोहाघाट निवासी युवती से तय हुई थी। उनके घर पर शादी की तैयारियां चल रही थी। कुछ दिनों में नरेंद्र भी छुटी लेकर घर जाने वाले थे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
पिता भी थे पूर्व सैनिक
शहीद नरेंद्र सिंह के पिता स्वर्गीय गोपाल सिंह भंडारी की 2 साल पहले मृत्यु हुई वे भी कुमाऊं रेजीमेंट के पूर्व सैनिक थे। नरेंद्र भंडारी के दो बड़े भाई हैं जिनमें से एक यशवंत सिंह भंडारी (बड़ा भाई) बिंदुखत्ता में ही किसान है, और दूसरा भाई माधव सिंह भंडारी रेलवे में लोको पायलट के पद पर सेवारत है। खबर मिलने के बाद से शहीद की मां माधवी देवी और उनकी छोटी बहन हीरा भंडारी का रो-रोकर बुरा हाल है। जिस लड़की से उनकी शादी तय हुई थी उनके परिवार में भी कोहराम मचा हुआ है उनकी मंगेतर का भी रो-रोकर बुरा हाल है।