image: Finance businessman died after being shot in the head

उत्तराखंड: फाइनेंस कारोबारी की सर पर गोली लगने से मौत, लाइसेंसी पिस्टल लेकर गया था दोस्त के घर

मौके वारदात पर तीन गोलियां चली, जिनमें से से एक गोली फाइनेंस कारोबारी के सर पर लगी है। पुलिस को मौके पर दो और बन्दूक के खाली खोखे भी मिले हैं।
Nov 7 2024 4:10PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

रुड़की के एक फाइनेंस कारोबारी की संदिग्ध हालत में मौत होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। कारोबारी की मौत सिर पर गोली लगने के कारण हुई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Finance businessman died after being shot in the head

जानकारी के अनुसार कल बुधवार को करीब रात 11:00 वह अपने दोस्त के घर साऊथ लाइंस कॉलोनी गए थे। इस दौरान संदिग्ध हालात में उनके सिर में गोली लग गई और मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहुंचकर छानबीन शुरू की, इस दौरान उन्हें पता लगा की मौके वारदात पर तीन गोलियां चली। जिनमें से से एक गोली फाइनेंस कारोबारी के सर पर लगी है। पुलिस को मौके पर दो और बन्दूक के खाली खोखे भी मिले हैं। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी नरेंद्र विष्ट ने घटना की जानकारी ली। टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।

दोनों दोस्तों के पास थे लाइसेंसी पिस्टल

कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि मृतक 40 वर्षीय विवेक शर्मा मंगलौर थाना क्षेत्र के लिबारहेडी गांव के निवासी हैं और वर्तमान में रुड़की के आजादनगर में परिवार के साथ रह रहे थे। विवेक शर्मा का उनके दोस्त, जो साऊथ लाइंस कॉलोनी के निवासी हैं, के साथ रुड़की में फाइनेंस कारोबार था। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि छानबीन में हमें पता लगा है कि मृतक व्यक्ति के पास भी एक लाइसेंसी पिस्टल थी और मृतक के दोस्त के पास भी लाइसेंसी पिस्टल थी। दोनों लाइसेंसी पिस्टल के बारे में जांच की जा रही है। इसके बाद ही साफ़ होगा कि आखिर किस बन्दूक से गोली सर पर लगी। उन्होंने बताया कि जांच के बाद पता लगेगा कि विवेक शर्मा की हत्या हुई थी या किसी दुर्घटना का परिणाम था। पुलिस द्वारा मृतक के दोस्त से मामले के बारे में पूछताछ की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home