image: Raised corruption in UPCL Arrest if at fault Bobby Panwar

उत्तराखंड: UPCL में भ्रष्टाचार पर उठाये थे सवाल, गलती हुई तो कर लीजिये गिरफ्तार.. बॉबी पंवार का बयान

ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ IAS मीनाक्षी सुंदरम के स्टाफ ने युवा नेता बॉबी पवांर पर उन्हें डराने-धमकाने और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया था। इस पर बॉबी पंवार ने अपना पक्ष रखते हुए वीडियो के माध्यम से बयान जारी किया है।
Nov 8 2024 12:33PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

बॉबी पंवार ने IAS मीनाक्षी सुंदरम मामले में अपना पक्ष रखा है। उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से कहा है कि सचिव मीनाक्षी सुंदरम और उनके बीच विवाद यूपीसीएल के भ्रष्ट एमडी अनिल यादव के सेवा विस्तार पर सवाल उठाए जाने पर हुआ।

Raised corruption in UPCL, Arrest if at fault: Bobby Panwar

युवा नेता बॉबी पंवार ने कहा ‘मैंने IAS मीनाक्षी सुंदरम से MD अनिल यादव के सेवा विस्तार के बारे में सवाल किया था। राज्य के हर नागरिक को भ्र्ष्टाचार के बारे में सवाल पूछने का अधिकार है। यूपीसीएल के MD अनिल यादव के खिलाफ एक महीने पहले ही भ्रष्टाचार के सबूतों के साथ शिकायत दर्ज की गई थी। लेकिन शिकायत दर्ज होने के बावजूद भी MD अनिल यादव को सेवा विस्तार दिया गया। उन्होने कहा कि इस मामले की जानकारी के लिए सचिव के कार्यालय के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाए।

चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी के निर्देशों का भी हुआ उलंघन: बॉबी पंवार

युवा नेता बॉबी पवार ने कल देर शाम से मीडिया में वायरल मुद्दे को लेकर विडियो जारी किया, उन्होंने विडियो में बताया कि यूपीसीएल के भ्रष्ट एमडी अनिल यादव के सेवा विस्तार के बारे में उनका सवाल जायज है। इस बारे में बॉबी पवार ने उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के एक निर्देश का भी जिक्र किया। बॉबी पवार ने कहा कि आईएएस मीनाक्षी सुंदरम जिन MD अनिल यादव की तरफदारी कर रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पूर्व में वरिष्ठ आईएएस राधा रतूड़ी भी दे चुकी हैं।

UPCL एमडी अनिल यादव के सेवा विस्तार पर बवाल

बॉबी पंवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि MD के सेवा विस्तार के पत्र को जानबूझकर छुपाया जा रहा है। जब मैंने सचिवालय के अधिकारियों से इस बारे में पूछा तो उन्होंने मुझे उल्टा जवाब दिया। उन्होंने कहा प्रदेश के हर नागरिक को राज्य में होने वाले भ्रष्टाचार पर सवाल पूछने का अधिकार है।

मुझसे गलती हुई तो गिरफ़्तारी के लिए तैयार: बॉबी पंवार

बॉबी पंवार ने सचिव के स्टाफ की ओर से लगाए गए आरोपों को पूरी तरह से झूठा बताया है और कहा कि यह पूरी तरह से उन्हें फंसाने की साजिश की गई है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि "अगर मुझसे कोई गलती हुई तो मैं गिरफ़्तारी के लिए तैयार हूं.’" मैंने सिर्फ सार्वजनिक हित में सवाल उठाया था।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home