image: Foreign student drugged and raped in Dehradun College

Uttarakhand News: देहरादून में अफ्रीकी छात्रा के साथ दुष्कर्म, नशीला पदार्थ खिला कर की हैवानियत

कुछ लोग अपनी घिनौनी हरकतों से अपने देश को पूरे विश्व के सामने शर्मिंदा कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला देहरादून में पढने वाले विदेशी छात्रों का आया है।
Nov 9 2024 12:00PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

कुछ दिन पहले उत्तराखंड चाइल्ड हेल्पलाइन पर कश्मीरी गेट थाने से एक फ़ोन आता है। देहरादून में पढ़ने वाली युवती, टूटी-फूटी हिंदी में अपने साथ हुए दुष्कर्म के बारे में बताती है। पीड़िता विदेशी 22 वर्षीय छात्रा थी, जो दून विश्वविद्यालय में पढ़ती है। सूचना दी गई कि लड़की बदहवास हालत में देहरादून से दिल्ली कश्मीरी गेट बस स्टेशन पहुंची थी।

Foreign student drugged and raped in Dehradun College

चाइल्ड हेल्पलाइन पर घटना की जानकारी मिलते ही उत्तराखंड पुलिस के SI मनीष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचते हैं। पुलिस पीड़ित छात्रा से पूछताछ करती है तो पता लगता है कि वो अफ्रीकी देश लिसोथो की रहने वाली हैं। बीते साल से देहरादून के एक कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई कर रही हैं। थोड़ा रिलेक्स होने के बाद लड़की आपबीती बताना शुरू करती है तो सारी परतें खुल जाती हैं।

सूडान के छात्र मूसा ने किया घिनौना काम

पीड़िता तहरीर में बताती है कि देहरादून के कॉलेज में उसकी दोस्ती दक्षिणी सूडान के निवासी एक छात्र मूसा से हुई। मूसा देहरादून के इस कॉलेज में ही बीबीए का छात्र है। 29 अक्तूबर की रात को हॉस्टल में पार्टी राखी गई, जिसके दौरान मूसा ने उसे एक नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे युवती बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में आरोपी मूसा ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित छात्रा ने बताया कि होश में आने पर उसकी हालत बहुत ख़राब थी, उसने किसी को भी इस घटना की जानकारी नहीं दी, किसी तरह उठी और अपना जरूरी सामान लेकर हॉस्टल से निकल गई।

कश्मीरी गेट पर भटकती रही बदहवास

हॉस्टल से बाहर आने के बाद वो 30 अक्तूबर को देहरादून से बस में सवार होकर दिल्ली आ गई। कश्मीरी गेट बस स्टेशन पर रात में उतरकर इधर-उधर भटकती रही। यहां पर उसे लोगों से बात करने में भाषा की समस्या होने से उसे दिक्कत हो रही थी। इसी बीच उसे एक जगह पर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर दिखा तो उसने फोन कर अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की तरफ कश्मीरी गेट थाने में सूचना दी गई।

मेडिकल में साबित हुआ दुष्कर्म

उसके बाद PSI प्रिया नायम ने पीड़ित छात्रा का मेडिकल कराया, जिसमें दुष्कर्म साबित हुआ है। चूंकि युवती के साथ दुष्कर्म देहरादून में हुआ है तो, पुलिस ने जीरो FIR दर्ज की। इसके बाद एफआईआर देहरादून स्थित एसएसपी कार्यालय भेजी गई। देहरादून पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home