image: 4 monsters kept raping minor for two and a half years

Uttarakhand News: धर्मनगरी में 4 हैवान ढाई साल तक करते रहे अधर्म, परेशान बच्ची ने मरने को जहर पी लिया

चार हैवान एक नाबालिग लड़की को हर दिन नरक की जिंदगी देते रहे। वो रोती रही पर हैवान अश्लील वीडियो वायरल करने और उसके पिता को मारने की धमकी देकर 2022 से उसका रेप कर अप्राकृतिक संबंध बनाते रहे। जब वो पूरी तरह टूट गई तो उसने जहर पीकर...
Nov 9 2024 3:14PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

चार हैवान नाबालिग बच्ची के साथ डरा- धमकाकर दुष्कर्म करते रहे, लेकिन ढाई साल तक उसकी चीखों को सुनने वाला कोई भी नहीं था। मामला तब सामने आया जब उसकी सहनशक्ति खत्म हो गई और उसने आत्महत्या की कोशिश में जहर पी लिया।

4 monsters kept raping minor for two and a half years

हरिद्वार जिला, जिसे उत्तराखंड की धर्म नगरी भी कहा जाता है, जहां पूरी दुनिया से लोग अपने पाप धोने आते हैं। उसी पवित्र गंगा के किनारे चार हैवान एक नाबालिग लड़की को हर दिन नरक की जिंदगी देते रहे। वो रोती रही पर हैवान अश्लील वीडियो वायरल करने और उसके पिता को मारने की धमकी देकर 2022 से अब तक उसका रेप कर अप्राकृतिक संबंध बनाते रहे। जब वो पूरी तरह टूट गई तो उसने जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की, उसके बाद मामला उजागर हुआ, उसने सारी बातें अपनी मां को बताई, तब कहीं जाकर थाना हरिद्वार में मामले की शिकायत दर्ज हो सकी।

5 फरवरी 2022... वो मनहूस दिन

पीड़िता की मां ने तहरीर में बताया कि 5 फरवरी 2022 को उसकी बेटी की मुलाकात पालिका बाजार निवासी गौतम उर्फ़ इलु पुत्र कृष्ण कुमार से हुई थी। गौतम ने ट्यूशन जाते समय किताब लेने के बहाने उसका मोबाइल फोन नंबर ले लिया था। इसके बाद आरोपी ने किताब देने के बहाने 7 फरवरी को किसी संजू छल्ले वाले की बिल्डिंग में बुलाया और वहां पर उसे डरा धमकाकर दुष्कर्म किया। शैतान ने कैमरा छुपाकर अश्लील वीडियो बनाई और दुष्कर्म के बारे में किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

आप्रकृतिक संबंध बनाने लगे दरिंदे

आरोपी गौतम ने दुष्कर्म करने के बाद लड़की अपने दोस्त विनीत वर्मा, वैभव पंत और प्रियांशु को भी अपने साथ मिला लिया और सभी उसके साथ दुष्कर्म करते रहे। महिला ने बताया कि उसके बाद से वे लोग उसे लगातार डरा-धमकाकर संजू छल्ले वाली की बिल्डिंग और होटल सागर मूर्ति निकट भल्ला रोड ले जाकर उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म के साथ आप्रकृतिक संबंध बनाने लगे। महिला ने बताया कि वे लोग उस ढाई साल तक वे लोग बच्ची को नशा कराकर चाकू की नोंक पर दुष्कर्म करते और उससे पैसे भी वसूलते रहे। आरोपियों ने नाबालिग को गर्भपात की दवा भी खिलाई।

तेजाब डालने, भाई को फंसाने की धमकी

पिछले माह 18 अक्तूबर को भी उसकी बेटी को होटल सागर मूर्ति में ले जाकर गौतम उर्फ इलु ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। महिला ने आगे बताया कि 4 नवंबर 2024 को आरोपी प्रियांशु ने उसकी बेटी को कॉल कर उसके साथ गाली गलौज की, उसके पिता और भाई को मार देने की धमकी भी दी। आरोपी प्रियांशु ने लड़की के मुंह पर तेजाब डालने की और उसके भाई को नशा बेचने के झूठे आरोप में फंसा देने की धमकी भी दी।

पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना का मुख्य आरोपी गौतम(इलु,) फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी गौतम (उर्फ इलु) पुत्र किशन निवासी पालिका बाजार, रामगढ़ के निवासी वैभव पंत, विनीत वर्मा पुत्र बबली निवासी गंगा टाकीज और पालिका बाजार निवासी प्रियांशु, पुत्र किशन सिंह के खिलाफ गैंगरेप, पोक्सो एक्ट समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा संजू छल्ले वाली की बिल्डिंग के मालिक की इस मामले में क्या भूमिका थी, इसकी भी छानबीन की जाएगी। उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home