image: Indigo Dehradun Flight engine failed at 18 thousand feet

Uttarakhand News: देहरादून आ रहे विमान का इंजन फेल, 18 हजार फीट पर लटकी रही 70 लोगों की जान

एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई जब जयपुर से देहरादून आ रही इंडिगो की फ्लाइट का इंजन 18 हजार फीट की ऊंचाई पर फेल हो गया. फ्लाइट खराब इंजन के साथ 30 म‍िनट हवा में ही रही.
Nov 21 2024 6:05PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

इंड‍िगो की फ्लाइट 6E-7468 ने जयपुर से देहरादून के लिए उड़ान भरी थी. इस फ्लाइट का एक इंजन 18 हजार फीट की ऊंचाई पर फेल हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून आ रहे विमान में 70 पैसेंजर सवार थे. खराब इंजन के साथ करीब 30 म‍िनट इंड‍िगो की फ्लाइट हवा में लटकी रही.

Indigo Dehradun Flight engine failed at 18 thousand feet

दरअसल इंडिगो के इस व‍िमान ने जयपुर एयरपोर्ट से शाम 5:55 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों की वजह से 40 म‍िनट की देरी से विमान ने 6:35 बजे देहरादून के लिए उड़ान भरी. फ्लाइट के एक इंजन में उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही खराबी आ गई. इस दौरान कई पैसेंजर घबरा गए, इसके बाद पायलट ने व‍िमान की इमरजेंसी लैंड‍िंग की एयर द‍िल्ली के ट्रैफिक कंट्रोल स‍िस्‍टम (ATC) से अनुमत‍ि मांगी और फिर फ्लाइट को द‍िल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया।

दिल्ली एअरपोर्ट पर हुई एमरजेंसी लैंडिंग

इंड‍िगो की फ्लाइट 6E-7468 रात करीब 8:10 बजे इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुई. यात्रियों को सुरक्षित एयरपोर्ट टर्मिनल में लाया गया और इसके बाद उन्हें दूसरी फ्लाइट से देहरादून भेजा गया। द‍िल्ली एयरपोर्ट के अधिकार‍ियों ने बताया क‍ि एटीआर टर्बोप्रॉप व‍िमान (VT-IRA) के इंजन में खराबी आने के बाद इंड‍िगो की जयपुर-देहरादून उड़ान को द‍िल्ली डायवर्ट किया गया था।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home