image: Biker hit by bus going to Triyuginarayan

Uttarakhand: त्रियुगीनारायण जा रही बस की चपेट में आया बाइक सवार, जखोली के विनोद कुमार की दर्दनाक मौत

रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड हाइवे पर जीएमवीएन तिलबाड़ा के समीप हुआ दर्दनाक हादसा, बाइक सवार व्यक्ति की बस की चपेट से आने से दर्दनाक मौत हो गई।
Nov 23 2024 3:48PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलवाड़ा जीएमवीएन के समीप एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की बस की चपेट से आने से दर्दनाक मौत हो गई। ये बस त्रिजुगीनारायण जा रही थी, जहां सवारियों को विवाह आयोजन में शामिल होना था।

Biker hit by bus going to Triyuginarayan

शुक्रवार की शाम विनोद कुमार अगस्त्यमुनि से अपनी मोटरसाइकिल से तिलवाड़ा आ रहा था, इस दौरान वह हाईवे पर तिलवाड़ा बाजार से लगभग एक किलोमीटर आगे गढ़वाल मंडल विकास निगम के समीप मोड पर विपरीत दिशा में आ रही बस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

जखोली ब्लॉक के दरमोला गांव का निवासी था मृतक

घटना की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस की घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि इस बस में सवाल लोग त्रिजुगीनारायण जा रहे थे, जिन्हें शनिवार को वहां एक विवाह आयोजन में शामिल होना था। मृतक व्यक्ति जखोली ब्लॉक के दरमोला गांव का निवासी था, और कपड़ों सिलने का काम करता था। अगस्त्यमुनि थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौहान ने बताया कि फरार चालक की खोलवीन की जा रही है। साथ ही घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home