Uttarakhand: 2 महिलाओं ने गंवाई जिंदगी भर की कमाई, मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों ने करोड़ों ठगे
साइबर ठगी के मामले उत्तराखंड में इन दिनों लगातार बढ़ रहे हैं, इतनी जागरूकता के बाद भी लोग इनके जाल में आसानी ने फंस जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई गँवा बैठते हैं।
Nov 26 2024 9:25AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
घर बैठे मोटा मुनाफा कमाने और शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर साइबर ठगों ने दो महिलाओं से करोड़ों रुपये ठग लिए। महिलाओं की तहरीर पर ठगी की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है। साइबर पुलिस टीम ठगी की गुत्थी सुलझाने और आरोपियों का पता लगाने में जुट गयी है।
Cyber Thugs Cheated Two Women of Crores of Rupees in Dehradun
पूजा निवासी रायपुर ने साइबर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शेयर बाजार में निवेश करती हैं। दो महीने पहले एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उनकी एक कथित ट्रेडिंग कंपनी से बातचीत शुरू हुई। शुरुआत में कंपनी ने विश्वास जीतने के लिए उनसे 2 लाख रुपए निवेश करवाए और मुनाफा दिखाया। इसके बाद 16 लाख रुपए और निवेश कराए गए। ठगों ने पूजा को यह कहकर दबाव बनाया कि उनके नाम से आईपीओ जारी हुआ है, जिसके लिए एक करोड़ 61 लाख रुपए जमा करना अनिवार्य है। घबराई पूजा ने रिश्तेदारों से उधार लेकर एक करोड़ 61 लाख रुपए जमा कर दिए। इसके बाद ठगों ने सभी खाते बंद कर दिए। तब पूजा को समझ आया कि उनके साथ धोखाधड़ी हो चुकी है। जिसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
गूगल रेटिंग और रिव्यूज के नाम पर 21 लाख की ठगी
दूसरे मामले में विकासनगर की संजोली के पास व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें गूगल रेटिंग के जरिए कमाई का लालच दिया गया। उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जहां छोटी रकम निवेश पर बड़ा मुनाफा दिखाया गया। शुरुआत में 2000 रुपए लगाने पर उन्हें 2700 रुपए वापस मिले। धीरे-धीरे उनका भरोसा बढ़ाया गया और साइबर ठगों ने 21 लाख रुपए ठग लिए। इसके बाद उन्हें ग्रुप से हटा दिया गया। साइबर पुलिस ने इन दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से सतर्क रहने की अपील की है।