image: ITBP Jawan on Election Duty Commits Suicide by Shooting Himself

उत्तराखंड: चुनाव ड्यूटी पर गए ITBP जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

बीते दिन झारखंड विधानसभा चुनाव की ड्यूटी पर तैनात उत्तराखंड के आईटीबीपी जवान ने धनबाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
Nov 27 2024 11:43AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने वाले जवान की पहचान 29 वर्षीय संदीप कुमार के रूप में हुई है। वह रुद्रप्रयाग जिले के रहने वाले थे और झारखंड विधानसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए अपनी बटालियन के साथ शिविर में ठहरे हुए थे।

ITBP Jawan on Election Duty Commits Suicide by Shooting Himself

धनबाद के बलियापुर में झारखंड विधानसभा चुनाव की ड्यूटी पर आए आईटीबीपी के जवान संदीप सिंह ने खुद को गोली मार ली। गंभीर हालत में उन्हें बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना उनके उत्तराखंड स्थित परिवार को दी गई है। सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि मामला जांच के अधीन है और जवान के तनाव में होने की आशंका जताई जा रही है।

तनाव की आशंका, जांच जारी

जवान संदीप सिंह अपनी कंपनी के साथ बीबीएम कॉलेज बलियापुर में ठहरे हुए थे। घटना के समय जवानों को सामान शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन संदीप अपने कमरे में चले गए और खुद को गोली मार ली। गोली उनके सीने में लगी और पीठ के पार हो गई, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ। शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग भेजा जा रहा है। पुलिस और कंपनी के अधिकारियों से मामले की विस्तृत जांच जारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home