image: NABL gives drug testing certificate to Dehradun Drug Analysis Laboratory

Uttarakhand News: अब देहरादून में अंतरराष्ट्रीय मानकों वाली ड्रग कंट्रोल लैब, NABL ने भी दिया प्रमाण पत्र

प्रमाण पत्र के मिलने के बाद औषधि विश्लेषण प्रयोगशाला से टेस्ट की गई दवाओं और कॉस्मेटिक को वैश्विक पहचान मिलेगी।
Nov 27 2024 6:39PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

राज्य औषधि विश्लेषण प्रयोगशाला के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। राष्ट्रीय परीक्षण एवं अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड ((NABL) ने इस प्रयोगशाला को औषधि परीक्षण प्रमाण पत्र दिया है।

NABL gives drug testing certificate to Dehradun Drug Analysis Laboratory

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने देहरादून में केंद्र सरकार के सहयोग से 7 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक औषधी जांच प्रयोगशाला शुरू की। इस प्रयोगशाला में दो हजार से अधिक नमूनों की जांच की क्षमता है, और इसमें दवाइयों, सौंदर्य प्रसाधनों और चिकित्सा उपकरणों की जांच की सुविधा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के दिशा-निर्देशों पर शुरू की गई इस प्रयोगशाला में अब तक 3000 से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। इसमें ऑनलाइन सर्टिफिकेशन की भी सुविधा है।

दवाओं और कॉस्मेटिक को वैश्विक पहचान मिलेगी

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि इस प्रमाण पत्र के मिलने के बाद इस लैब से टेस्ट की गई दवाओं और कॉस्मेटिक को वैश्विक पहचान मिलेगी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी के बताया कि अब तक इस लैब से मिलने वाले औषधि परीक्षण के प्रमाण पत्र की वैधता राष्ट्रीय स्तर पर थी, लेकिन अब एनएबीएल से प्रमाण पत्र मिलने के बाद लैब द्वारा जारी प्रमाण पत्र वैश्विक स्तर पर मान्य होगा। अब देहरादून की यह लैब अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित लैब के रूप में वैश्विक स्तर पर पहचानी जाएगी।
इस प्रयोगशाला में HPLC, UV/Visual Photo, FTIR, GCHS, जैसी अत्याधुनिक मशीनों से जांच होती हैं, जिनकी सटीकता अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होती है। रुद्रपुर प्रयोगशाला की क्षमता प्रति वर्ष 1000 नमूनों की जांच करने की है, जिससे इस पर बोझ रहता था। इस प्रयोगशाला के बनने के बाद प्रदेश में मिलावटखोरों और नकली उत्पाद बनाने और बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को गति मिलेगी


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home