Uttarakhand News: 'मम्मी-पापा का ध्यान रखना'.. भाई को किया आखिरी मैसेज, फिर गंगा में लगा दी छलांग
गौतम ने गंगा में छलांग लगाने से पहले अपने मोबाइल से अपने भाई को मैसेज भेजा. उसने मैसेज भेजकर मोबाइल मंदिर के बाहर रख दिया और गंगा में कूद गया।
Nov 27 2024 8:21PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
ऋषिकेश में एक युवक देर रात गंगा में छलांग लगाई। कूदने से पहले युवक ने अपने भाई को मैसेज कर संकेत दिया। जल पुलिस की टीम युवक की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं लग पाया।
21-year-old Gautam jumped into the Ganges
जानकारी के अनुसार कल मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे हरिद्वार रोड स्थित 72 सीढ़ी घाट से एक छात्र ने अचानक गंगा में छलांग लगा दी। घाट पर मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जल पुलिस ने युवक की काफी छानबीन की लेकिन अब तक उसका पता नहीं है।
प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालय का छात्र था गौतम
पुलिस ने बताया कि गंगा में छलांग लगाने वाले का नाम गौतम अरोड़ा पुत्र दिलीप अरोड़ा है। गौतम की उम्र 21 वर्ष है, और वो मनीराम मार्ग ऋषिकेश का ही निवासी है। गौतम अरोड़ा देहरादून के एक प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालय का छात्र है। उन्होंने बताया कि गौतम ने गंगा में छलांग लगाने से पहले अपने मोबाइल से अपने भाई को मैसेज भेजा, जिस पर लिखा था कि 'भाई मम्मी-पापा का ध्यान रखना। मैं आत्महत्या कर रहा हूं। ये मेसेज भेजकर उसने अपने भाई को एक संकेत दिया कि वो अपने साथ कुछ अनहोनी करने जा रहा है। उसने मैसेज भेजकर मोबाइल मंदिर के बाहर रख दिया और गंगा में कूद गया। जल पुलिस की टीम लगातार गौतम की तलाश कर रही है।