image: Rs50 Lakh Cheated in Dehradun Plot Deal

देहरादून में सस्ते प्लाट का झांसा देकर 50 लाख की ठगी, दोस्त बनकर 4 व्यक्तियों ने की लूट

देहरादून में जमीन के मामलों में तेजी से धोखाधड़ी बढ़ रही है एक बार फिर एक व्यक्ति को सस्ते प्लाट का झांसा देकर 50 रूपये की ठगी की गई है।
Nov 28 2024 1:43PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

विधौली के कंडोली-पौंधा मार्ग पर प्लॉट दिलाने का झांसा देकर चार आरोपियों ने एक व्यक्ति से 50 लाख रुपये ठग लिए। मामले की जानकारी मिलने पर पीड़ित ने प्रेमनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Rs50 Lakh Cheated in Dehradun Plot Deal

कंडोली प्रेमनगर निवासी राकेश त्यागी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून निवासी राजीव त्यागी, उनकी पत्नी उमा त्यागी, वसुंधरा गाजियाबाद निवासी ओमदत्त त्यागी और शामिली यूपी निवासी मोहित कुमार मलिक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। राकेश का कहना है कि इन आरोपियों ने पुराने संबंधों का फायदा उठाकर उन्हें पौंधा-बिधौली मार्ग पर स्थित एक प्लॉट सस्ते दाम पर दिलाने का झांसा दिया। उन्होंने दावा किया कि इस सौदे में उनका कोई निजी स्वार्थ नहीं है और यह सिर्फ मित्रता और भरोसे के आधार पर हो रहा है। भरोसा करके राकेश ने 16 जनवरी 2018 से पहले 50 लाख रुपये का भुगतान तीन किश्तों में किया, जिसमें 15 लाख रुपये उनकी बहन के खाते से चेक के माध्यम से और 35 लाख रुपये नकद दिए गए।

धमकी देकर रकम लौटाने से इनकार

जब प्लॉट सौदा पूरा नहीं हुआ, तो राकेश ने आरोपियों से अपनी रकम लौटाने की मांग की। हालांकि आरोपियों ने पैसे वापस करने से इनकार करते हुए उन्हें जान से मारने और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रेमनगर थाने में राजीव त्यागी और अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home